- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन मौतें...दमुआ के बेलनीढ़ाना और...
Chhindwara News: तीन मौतें...दमुआ के बेलनीढ़ाना और उमरेठ थाना क्षेत्र का मामला

- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ा दम, जहर के सेवन से बच्ची की मौत
- दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Chhindwara News: दमुआ के बेलनीढ़ाना में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर शाम युवक की मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना उमरेठ थाना क्षेत्र का है। यहां एक 17 साल की बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान रविवार शाम को बच्ची की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
भोपाल से लौट रहे दो युवक की हादसे में माैत
दमुुआ टीआई प्रमोद सिंह सिरसाम ने बताया कि उमरेठ के ग्राम मर्रामबिजोरी निवासी 29 वर्षीय संदीप पिता सरजू उईके और 32 वर्षीय दीपक पिता रूपलाल इवनाती भोपाल में काम करते है। रविवार को संदीप और दीपक पल्सर बाइक से अपने घर आ रहे थे। बेलनीढ़ाना के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार जा टकराए। हादसे में संदीप उईके की मौके पर मौत हो गई थी।
घायल दीपक को डायल-100 की मदद से दमुआ अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दीपक को जिला अस्पताल रेफर किया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम दीपक की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है।
इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि उमरेठ थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय बालिका ने रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। बालिका के छोटे भाई ने खेत में काम कर रहे पिता को आकर बताया कि बहन उल्टियां कर रही है।
तब परिजनों ने बालिका काे परािसया अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने रविवार शाम दम तोड़ दिया।
Created On :   21 July 2025 1:59 PM IST