Chhindwara News: जन्म देकर शिशु को कूड़े में फेंकने वाली युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जन्म देकर शिशु को कूड़े में फेंकने वाली युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी युवती, कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया
  • 7 माह का नवजात था, यानी बच्चा पूरी तरह से विकसित हो गया था।
  • सीसीटीवी फुटेज में एक युवती कचरे के ढेर में नवजात को फेंकते दिखाई दे रही है।

Chhindwara News: कोतवाली थाना क्षेत्र में जन्म के बाद लगभग सात माह के नवजात को कचरे में फेंकने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। आवारा कुत्ते शव को नांेच रहे थे लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। सीसीटीवी फुटेज में एक युवती कचरे के ढेर में नवजात को फेंकते दिखाई दे रही है। पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि शहर में किराए के मकान में तामिया थाना क्षेत्र की 18 साल 11 माह की युवती ने नवजात को जन्म दिया था। इसी युवती ने नवजात को कचरे के ढेर में फेंका था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती से पूछताछ की गई थी। युवती ने अपना कृत्य कबूल लिया है। युवती के खिलाफ बीएनएस की धारा 94 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तामिया के युवक से है प्रेम संबंध: पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि तामिया के युवक से उसके प्रेम संबंध थे। उसी से वह गर्भवती हुई थी। सामाजिक डर की वजह से उसने जन्म के बाद नवजात को फेंक दिया था। अब पुलिस उक्त युवक को तलाश रही है जिसने युवती को गर्भवती किया था।

यह सवाल अभी भी बरकरार

7 माह का नवजात था, यानी बच्चा पूरी तरह से विकसित हो गया था। बिना एक्सपर्ट की मदद के प्रसव होना संभव नहीं।

घर पर इस तरह की डिलवेरी से युवती की जान को भी खतरा था।

किराए के मकान में रहने वाली अन्य युवतियों की क्या भूमिका रही।

कमरे में नवजात का जन्म हुआ तब वहां कौन-कौन था।

पुलिस ने सहयोगियों को अभी तक आरोपी क्यों नहीं बनाया।

Created On :   22 July 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story