Chhindwara News: यूरिया की किल्लत से राहत, दो दिनों में आई 4100 मीट्रिक टन खाद

यूरिया की किल्लत से राहत, दो दिनों में आई 4100 मीट्रिक टन खाद
  • कृषि अधिकारियों की निगरानी में हो रहा वितरण
  • व्यवस्था पारदर्शिता बनाए रखने एवं अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है।

Chhindwara News: जिले में यूरिया खाद की किल्लत और किसानों की नाराजगी के बाद आंदोलन की स्थिति तक बनी है। जिले भर से आ रही यूरिया किल्लत और इसकी मारामारी के बाद अब जिले में खरीफ सीजन के मद्देनजर किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते दो दिनों में इफको एवं आईपीएल कंपनियों की दो रेक जिले में पहुंची हैं जिनसे कुल 4100 मीट्रिक टन यूरिया छिंदवाड़ा को प्राप्त हुआ है।

यह खाद मार्कफेड के गोदामों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं चिन्हित निजी विकेताओं के माध्यम से किसानों को वितरित की जा रही है। सोमवार से जिले भर में यूरिया का वितरण तेज़ गति से प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही ब्रह्मपुत्र एवं चंबल कंपनियों की दो अन्य रेकें भी छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं जिनसे अगले एक-दो दिनों में अतिरिक्त 3000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति और होगी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह स्वयं प्रतिदिन यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, कृषि विभाग, मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि यूरिया का वितरण पूर्णत: सुव्यवस्थितए पारदर्शी और नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए जिससे हर किसान को समय पर आवश्यक खाद प्राप्त हो सके। निजी विक्रेताओं के माध्यम से यूरिया का वितरण अब कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में ही होगा।

यह व्यवस्था पारदर्शिता बनाए रखने एवं अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विक्रेता शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेचते हुए अथवा टैगिंग अन्य वस्तुओं के साथ जबरन बिक्रीद्ध जैसे कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   21 July 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story