- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस की निगरानी में देर रात तक...
Chhindwara News: पुलिस की निगरानी में देर रात तक बांटा यूरिया

- खाद के लिए मारामारी वज्र वाहन के साथ तैनात रहे एडिशनल एसपी, एसडीओपी, एसडीएम और कृषि विभाग के उच्च अधिकारी
- सुबह 9 बजे तक भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।
Chhindwara News: खरीफ सीजन के लिए खाद की मांग और उपलब्धता में भारी अंतर के कारण सोमवार को जिले के अंचल में यूरिया के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी में तीन हजार से अधिक किसान यूरिया के लिए पहुंच गए। यहां देर शाम तक लगभग 4 हजार 500 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। प्रति किसान को दो बोरी यूरिया दी गई, इस हिसाब से यहां लगभग 2250 किसानों को यूरिया बांटी गई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने आदिवासी अंचल अमरवाड़ा के किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपज मंडी परिसर का चयन किया। शनिवार को यूरिया के रैक आने के बाद रविवार को गांवों में मुनादी कर यूरिया वितरण की सूचना दी गई। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पांच काउंटर बनाए गए। सुबह 5 बजे से ही मंडी परिसर में किसानों की कतार लगने लगी।
सुबह 9 बजे तक भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। हालात ऐसे बन गए थे कि भीड़ बोरियां लूटने पर उतारू नजर आ रही थी। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीओ कृषि, मंडी कर्मचारी, सहकारी समितियों के कर्मचारी सहित लोग मौजूद थे।
सहकारी समितियों से नकद मिले यूरिया
चारगांव निवासी नारायण भलावी ने कहा कि यहां ६० किमी दूर गांव के किसान भी यूरिया लेने आए हैं। दिन भर की मेहनत के बाद महज दो बोरी यूरिया मिल रही है। इससे हमें यूरिया बेहद महंगी पड़ रही है। धनौरा की किसान कुंती बाई ने कहा कि यदि सहकारी समितियों से यूरिया की नकद बिक्री शुरू हो जाए तो किसानों को आसानी होगी।
बुजलोबाई वर्मा छुआदेही, शकुन देवी तेंदनी रैयत, भूरेसिंह उइके तेंदनी रैयत, जयराम यादव बाबूटोला, नारायण भलावी चारगांव, प्रहलाद वर्मा तेंदनी माल ने कहा कि इस साल जुलाई माह के पहले पखवाड़े में यूरिया की आवक नहीं हो पाई। अब मक्का की फसल २० से ३० दिन की हो गई है। फसल में यूरिया का पहला डोज डालने खाद की किल्लत खड़ी हो गई। खाद की लगातार आवक होती तो यह हालात नहीं बनते।
वज्र वाहन के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी:
हालात देखकर एसडीएम ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से सहयोग मांगा। कुछ ही देर में एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता मंडी परिसर पहुंच गए। हर्रई, अमरवाड़ा, बटकाखापा, सिंगोड़ी टीआई के साथ पुलिस बल के साथ वज्र वाहन भी मंडी परिसर पहुंच गया।
पुलिस के जवानों ने किसी तरह हालात को संभाला। यहां किसानों को टोकन के आधार पर सुबह १० बजे से देर शाम तक परिसर में यूरिया वितरण किया गया।
Created On :   22 July 2025 1:39 PM IST