Chhindwara News: खाई में मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताया संदेह, तामिया के काराघाट की घटना, जांच में जुटी पुलिस

खाई में मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताया संदेह, तामिया के काराघाट की घटना, जांच में जुटी पुलिस
  • खाई में मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत
  • परिजनों ने जताया संदेह
  • तामिया के काराघाट की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Chhindwara News: तामिया के काराघाट में शुक्रवार को एक बुजुर्ग गहरी खाई में घायल अवस्था में मिला था। परिजनों ने उसे तामिया अस्पताल से लाकर भर्ती कराया था। प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल मंे इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले में संदेह जािहर किया है। इधर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि काराघाट निवासी 72 वर्षीय किशनलाल पिता भुम्मन उईके 31 जुलाई की दोपहर घर से खेत जाने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, तलाश के दौरान 1 अगस्त की सुबह किशनलाल खाई में बेहोशी की हालत मंे मिला था। तामिया अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद किशनलाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल मंे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशनलाल के दामाद रामेश्वर इवनाती ने पुलिस को बताया कि ससुर का एक जूता खेत की मेड़ के पास मिला था। मौके पर घसीटने के निशान भी दिखे थे। सौ मीटर दूर दूसरा जूता, छाता, तम्बाकू की डिब्बी और गमछा व टोपी पड़े थे। उससे लगी खाई मंे ससुर बेहोशी की हालत मंे मिला था। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   3 Aug 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story