Chhindwara News: पुलिस ने जब्त की २२.९१ लाख की अवैध तंबाकू, पांढुर्ना के शंकर किराना स्टोर में डिलेवरी के लिए आई थी अवैध तंबाकू की खेप

पुलिस ने जब्त की २२.९१ लाख की अवैध तंबाकू, पांढुर्ना के शंकर किराना स्टोर में डिलेवरी के लिए आई थी अवैध तंबाकू की खेप
  • पुलिस ने जब्त की २२.९१ लाख की अवैध तंबाकू
  • पांढुर्ना के शंकर किराना स्टोर में डिलेवरी के लिए आई थी अवैध तंबाकू की खेप

Chhindwara News: पुलिस ने सोमवार की रात चिचखेड़ा पाटी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे कार्रवाई कर अवैध रूप से ले जाए जा रहे तंबाकू उत्पादों से भरे ट्रक को पकड़ा। कार्रवाई में ५० बोरियों में भरी करीब २२.९१ लाख मूल्य की तंबाकू सामग्री जब्त की गई है। अवैध तंबाकू की यह खेप पांढुर्ना के शंकर किराना स्टोर में डिलेवरी के लिए आई थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पांढुर्ना पुलिस थाने की टीम ने मामले में कार्रवाई की।

इस संबंध में टीआई अजय मरकाम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि १२ चक्का ट्रक क्रमांक आरजे ५० जीए २३०६ में अवैध तंबाकू भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक की घेराबंदी कर ट्रक में भरे माल की जांच शुरू की। इस दौरान राजस्थान के बीकानेर निवासी ट्रक चालक बजरंग मनफुलाराम विश्नोई(२४) से पूछताछ की। चालक ने ट्रक में रखी ५० सफेद व पीली बोरियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिनकी जांच करने पर इसमें तंबाकू से संबंधित उत्पाद भरे पाए गए। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह माल पांढुर्ना बस स्टैंड पर मौजूद शंकर किराना स्टोर के लिए डिलीवर किया जाना है। टीम ने ट्रक से सफेद व पीली बोरियों में भरी ईगल हुक्का तंबाकू, टोला हुक्का शीशा तंबाकू और माजा १०८ हुक्का शीशा तंबाकू के पैकेट जब्त किए। पुलिस ने अवैध तंबाकू के मामले में ट्रक व माल जब्त कर बीएनएसएस की धारा १०६ व धारा ७, सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम २००३ के अंतर्गत कार्रवाई की। मामले में शंकर किराना स्टोर के संचालक किराना व्यवसायी शंकरलाल तनवानी(५३) को भी संदेह के दायरे में लेकर आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई में एसपी सुंदरसिंह कनेश, एएसपी नीरज सोनी व एसडीओपी ब्रजेश भार्गव के निर्देश पर टीआई अजय मरकाम के साथ प्रधान आरक्षक राकेश चौरासे और आरक्षक शिवकुमार जाट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले में पुलिस अन्य तथ्यों पर भी जांच कर रही है।

Created On :   30 July 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story