Chhindwara News: आवारा कुत्तों का आतंक एक दर्जन मासूमों को काटा, अमरवाड़ा अस्पताल में चल रहा इलाज

आवारा कुत्तों का आतंक एक दर्जन मासूमों को काटा, अमरवाड़ा अस्पताल में चल रहा इलाज
  • आवारा कुत्तों का आतंक
  • एक दर्जन मासूमों को काटा
  • अमरवाड़ा अस्पताल में चल रहा इलाज

Chhindwara News: अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। नगर के अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों ने एक दर्जन से अधिक बच्चों पर हमला किया है। इनमें से कुछ बच्चों को गंभीर घाव होने पर उन्हें अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस घटना से नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कई बार आवारा कुत्तों के आतंक की िशकायत की जा चुकी है, जवाबदार अधिकारियों ने इस समस्या पर कभी ध्यान नहीं दिया।

बताया जा रहा है कि घायलों में शौर्य जैन, हिमांशी कोचे, निहारिका,अक्सपाल, 12 वर्षीय मो.हुजैफ, कृष्णा इंगोले, नमन साहू, रविशंकर डेहरिया, प्रमोद यादव समेत एक दर्जन मासूम बच्चे शामिल है। इसके अलावा 60 वर्षीय आनंदलाल डेहरिया शामिल है। इधर बीएमओ डॉक्टर कुरुष ठाकुर ने बताया कि सोमवार को लगभग 10 बच्चों को कुत्ते ने काटा है। रविवार को भी एक बच्चा अस्पताल आया था। सभी बच्चों को इलाज िदया गया है। हमने नगरपालिका अमरवाड़ा के सीएमओ को मामले से अवगत करा दिया है।

अभियान चलाकर पकड़ेंगे आवारा कुत्ते-

नगर में पागल और आवारा कुत्तों द्वारा मासूम बच्चांे को िशकार बनाया जा रहा है। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी का कहा है कि हमने सीएमओ से चर्चा की है। मंगलवार से अभियान चलाकर आवारा और पागल कुत्तों को पकड़कर नगर के बाहर छोड़ा जाएगा।

Created On :   29 July 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story