Chhindwara News: क्रूरता की हद..नंदी को आटे में मिलाकर खिलाया सुअर बम, जबड़ा फटा, मौत

क्रूरता की हद..नंदी को आटे में मिलाकर खिलाया सुअर बम, जबड़ा फटा, मौत
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर घटनास्थल पर बम स्क्वाॅड को भी भेजा था।
  • आरोपी ने मवेशियों को भगाने की मंशा से क्रूरतम कार्य किया है।

Chhindwara News: शहर के तिलक चौक रघुवंशीपुरा क्षेत्र में पशु के साथ क्रूरता और मानवीयता का झंकझोर देने वाला का एक वाकया सामने आया। घर के पास से आवारा पशुओं के जमावड़े को भगाने एक शख्स ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। आरोपी ने आटे की लोई में मिलाकर सुअर बम रख दिया। आटे की लोई खाते ही एक नंदी के मुंह में सुअर बम फट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इधर इलाज के दौरान नंदी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता सुत्तूलाल गोदरे के घर के आसपास पशुओं का डेरा रहता है। आरोपी ने मवेशियों को भगाने की मंशा से क्रूरतम कार्य किया है। आरोपी मुकेश ने पहले पशुओं को चारा खिलाया और साथ में आटे की लोई बनाकर उसमें सुअर बम रख दिया। इसी बीच एक नंदी ने आटे की लोई को खा लिया। नंदी के मुंह में सुअर बम फट गया।

जिससे नंदी का मुंह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बम की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का उस पर ध्यान गया। इस घटना से आक्रोिशत लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकेश को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश गोदरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 325, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।

लोगों में आक्रोश, पूजनीय नंदी के साथ बर्बरता-

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पूजनीय नंदी के साथ इस तरह की बर्बरता करने वाले आरोपी के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी इस घटना का विरोध किया है।

सामने नहीं आया एक भी प्रार्थी-

इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुिलस थाने ले आई थी। इस प्रकरण में शिकायत करने कोई भी सामने नहीं आया। पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बम स्क्वाॅड ने मौके पर पहुंचकर की जांच-

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर घटनास्थल पर बम स्क्वाॅड को भी भेजा था। टीम ने पूरे क्षेत्र में जांच की है। इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने सुअर बम कहां से लाया है। बताया जा रहा है कि सुअर पालने वाले अक्सर सुअर बम का इस्तेमाल करते है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Created On :   24 July 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story