Chhindwara News: लापता बुजुर्ग को खेत में मिला शव, सड़क हादसे में युवक की मौत, बिछुआ थाना क्षेत्र की घटनाएं

लापता बुजुर्ग को खेत में मिला शव, सड़क हादसे में युवक की मौत, बिछुआ थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • लापता बुजुर्ग को खेत में मिला शव
  • सड़क हादसे में युवक की मौत
  • बिछुआ थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: खमारपानी चौकी क्षेत्र के ग्राम घाटकामटा स्थित एक खेत में बुजुर्ग का शव मिला है। बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। दूसरी घटना खमारपानी चौकी क्षेत्र के चंद्रिकापुर की है। यहां बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को बिछुआ अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनांे प्रकरणों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

करंट से बुजुर्ग की मौत,दो दिन बाद मिला शव-

खमारपानी चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि घाटकामटा निवासी 76 वर्षीय गर्जुन पिता मंदर उईके बीती 25 जुलाई को खेत में लगी मोटर चालू करने घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान रविवार को खेत में बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक विद्युत तार में उलझा था और उसके हाथ में पिंचिस थी। शव खराब हाे गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

चंद्रिकापुर के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत-

बिछुआ टीआई मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि खमारपानी चौकी के धनेगांव के समीप चिखलाफटा और चंद्रिकापुर जोड़ पर रविवार को बाइक सवार चांद के ग्राम नवेगांव निवासी 23 वर्षीय दीपक पिता बलवान डेहरिया और 22 वर्षीय राम पिता दल्लू कुमरे सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। घायलों को बिछुआ अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दीपक डेहरिया को मृत घोषित कर दिया। घायल राम कुमरे का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   28 July 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story