बॉलीवुड: 'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर बीते समय के कुछ खास पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक शाम जब मशहूर अभिनेता शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट में आए थे तो वह उनके लिए जादुई पल था।
विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि जब शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट 'बंगला' आए थे, तो वह उनके लिए बड़ा खूबसूरत पल था। शाहरुख एक छत के नीचे बैठे थे जो कांच से बनी थी, और चांद ठीक ऊपर दिख रहा था। यह देख ऐसा लग रहा था, जैसे वह खुशी से मुस्कुरा रहा हो। कैप्शन में विकास खन्ना ने लिखा कि शाहरुख उस वक्त बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भले ही अनगिनत रेस्टोरेंट हों, लेकिन 'बंगला' उन्हें कुछ खास लगा।
विकास खन्ना ने इस याद को फिर से ताजा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें कांच की छत छोटे-छोटे फूल से ढकी नजर आ रही है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब लाखों छोटे-छोटे फूल हमारी कांच की छत पर धीरे-धीरे गिरते हैं, तो उस पल कैसा महसूस होता है, इसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है। हमारे रेस्टोरेंट के पास कोई पेड़ भी नहीं हैं, फिर भी हवा, सूरज, बारिश, गुरुत्वाकर्षण और भगवान जैसे खुद मिलकर यह जादू करवा रहे हैं।
विकास खन्ना ने आगे बताया कि शाहरुख ने उस वक्त कहा था, 'दुनिया में लाखों रेस्टोरेंट हैं, लेकिन 'बंगला' एक ही है। मेरे लिए यह एक ऐसी जगह है, जो हमें, हमारे माता-पिता और पूर्वजों को सम्मान देती है।''
विकास ने आगे कहा, ''शाहरुख की ये बातें सुनकर ऐसा लगा, जैसे पूरा ब्रह्मांड यह कह रहा हो कि ये जगह खास है। यह कोई आम जगह नहीं है, यह तो आस्था का एक जादुई अनुभव है। और मुझे पता है कि ऊपर कोई है, जो हमारे लिए यह जादू रच रहा है।''
बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को विकास खन्ना ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा उनके रेस्टोरेंट में आई थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 3:32 PM IST