Chhindwara News: रक्षाबंधन पर पुलिस की सौगात, 44.75 लाख के 251 गुम मोबाइल तलाश कर लौटाएं

रक्षाबंधन पर पुलिस की सौगात, 44.75 लाख के 251 गुम मोबाइल तलाश कर लौटाएं
  • रक्षाबंधन पर पुलिस की सौगात
  • 44.75 लाख के 251 गुम मोबाइल तलाश कर लौटाएं
  • अब तक एक करोड़ पचास लाख रुपए कीमत के मोबाइल लौटा चुकी पुलिस

Chhindwara News: रक्षाबंधन के पूर्व पुलिस ने 251 लाेगों को तौहफे स्वरूप गुम मोबाइल खोजकर लौटाए है। यह सौगात पाकर लोगांे के चेहरों पर खुशी थी। 44 लाख 75 हजार रुपए कीमत के मोबाइल खोजने में सफल रही छिंदवाड़ा पुलिस ने अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत के गुम मोबाइल तलाश कर लोगों को लौटा चुकी है।

एसपी अजय पांडे के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी डीएस शेन्डे और जिला साइबर सेल टीम ने गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाही करते हुए 251 मोेबाइल खोज निकाले। साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से 44 लाख 75 हजार रुपए कीमत के मोबाइल विभिन्न स्थानों से ट्रेस कर बरामद किए है। एसपी अजय पांडे ने साइबर टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर थी मुस्कान-

रक्षाबंधन के पूर्व खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। इन मोबाइल धारकों में शासकीय सेवक, शिक्षक, अधिवक्ता, प्राइवेट कर्मचारी, आर्मी मेन, व्यापारी, दुकानदार, छात्र, ऑटो/ट्रैक्टर चालक, श्रमिक, गृहणियां, किसान समेत अन्य लाेग शामिल थे।

लोगों से की अपील :-

एसपी अजय पांडे ने जिलेवासियों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने या चोरी होने की स्थिति में संबंधित थाने या साइबर सेल कार्यालय में त्वरित शिकायत दर्ज कराएं, जिससे आवश्यक तकनीकी कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।

Created On :   3 Aug 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story