Chhindwara News: छिंदवाड़ा में एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण, तहसील कार्यालय का भूमिपूजन

छिंदवाड़ा में एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण, तहसील कार्यालय का भूमिपूजन
  • सांख में बनेगा पुल...प्रभारी मंत्री बोले- बजट में मंजूरी
  • जल्द प्रशासकीय स्वीकृति के साथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेंगे
  • चौरई में 37 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन,

Chhindwara News: सांख-हलालखुर्द में पेंच नदी पर 5 साल पहले बहे पुल की जगह नए पुल का निर्माण जल्द होगा। बुधवार को चौरई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने सांख पुल निर्माण को लेकर कहा कि इसे बजट में शामिल कर लिया गया है।

प्रशासकीय स्वीकृति के साथ ही पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाएगी। कार्यक्रम में विधायक सुजीत सिंह चौधरी और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने प्रभारी मंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया। दैनिक भास्कर सांख पुल बहने से लेकर नए पुल निर्माण के लिए लगातार लोगों की आवाज उठाते आ रहा है। 17 सितंबर के अंक में भी सांख पुल की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने चौरई स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम जनपद पंचायत, नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी विभाग के करीब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इससे पहले पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने प्रभारी मंत्री का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़ सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Created On :   18 Sept 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story