- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रभारी मंत्री के फर्जी लेटर हेड से...
Chhindwara News: प्रभारी मंत्री के फर्जी लेटर हेड से रुका ट्रांसफर, पुलिस कर रही जांच

- दौरा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के पास पहुंची थी शिकायत, तामिया पंचायत का मामला
- सूत्रों की माने तो राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ पदाधिकारी इसमें सीधे तौर पर शामिल हो सकते है।
Chhindwara News: जिला पंचायत में एक बार फिर फर्जी पत्र का मामला सामने आया है। इस बार तामिया पंचायत के जीआरएस ने अपना तबादला रूकवाने के लिए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का लेटर हेड लगाया है जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में हुई है। इस बात का खुलासा प्रभारी मंत्री के प्रवास के दौरान हुई शिकायत में हुआ।
जिस पत्र के जरिए ग्राम रोजगार सहायक का स्थानांतरण रुकवाया गया है उस पत्र में फर्जी हस्ताक्षर देखकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई है। इसके बाद आनन-फानन में अब जिला पंचायत की ओर से पुलिस को इस मामले में शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार तामिया क्षेत्र में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक दिनेश साहू का ग्राम पंचायत तामिया से खापासानी स्थानांतरण कर दिया गया था।
स्थानांतरण रुकवाने के लिए प्रभारी मंत्री का एक पत्र कलेक्टर के नाम 20 जुलाई को लिखा गया है जिसमें स्थानांतरण रुकवाने की अनुशंसा भी हुई है। इस पत्र में स्थानांतरण रुकवाने के लिए तामिया के मंडल अध्यक्ष के नाम के संलग्र पत्र का भी जिक्र किया गया है। वर्तमान में इस आदेश के तहत ग्राम रोजगार सहायक तामिया में ही पदस्थ है।
और भी नाम आएंगे सामने
जिला पंचायत की ओर से कोतवाली थाने में इस संदेहास्पद पत्र की जांच करने के लिए पत्र लिखा गया है। मामला प्रभारी मंत्री से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है जिसके बाद और भी नाम सामने आने की संभावना है। सूत्रों की माने तो राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ पदाधिकारी इसमें सीधे तौर पर शामिल हो सकते है।
इनका कहना है
प्रभारी मंत्री का एक संदेहास्पद पत्र मिला है जिसके जरिए जीआरएस ने ट्रांसफर रुकवाया है। हमने इसकी जांच करने कोतवाली पुलिस को पत्र लिखा है।
- पी राजोदिया, एिडशनल सीईओ, जिला पंचायत
Created On :   18 Sept 2025 1:56 PM IST