Chhindwara News: प्रभारी मंत्री आज पोला ग्राउंड में मेगा हेल्थ कैंप समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

प्रभारी मंत्री आज पोला ग्राउंड में मेगा हेल्थ कैंप समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे
  • प्रभारी मंत्री आज पोला ग्राउंड में
  • मेगा हेल्थ कैंप समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

Chhindwara News: प्रदेश के पीडब्ल्यूडी और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 17 सितंबर को जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत वे सुबह 10.30 बजे शहर के पोला ग्राउंड में मेगा हेल्थ कैंप व रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। वे दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 12 बजे नगरपालिक निगम जोन कार्यालय चंदनगांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद एफडीडीआई में आयोजित यूनिवर्सिटी के दीक्षांत व प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री यहां से चौरई पहुंचकर स्टेडियम ग्राउंड में जनपद पंचायत, नगरपालिका और लोकनिर्माण विभाग के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

देर रात पहुंचे प्रभारी मंत्री : प्रदेश के पीडब्ल्यूडी और िजले के प्रभारी मंत्री राकेश िसंह मंगलवार रात करीब 10.45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, महामंत्री िवजय पांडे, कमलेश उइके, महापौर िवक्रम अहके, वरिष्ठ नेता संजय पटेल, उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेन्द्र राणा, पूर्व ननि अध्यक्ष धर्मेन्द्र िमगलानी, शंटी बेदी और भारत घई समेत कलेक्टर, पुिलस अधीक्षक और सीईओ िजपं ने अगवानी की।

Created On :   17 Sept 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story