Chhindwara News: हत्या के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, एक को नागपुर से दबोचा, हत्या के मामले में डॉक्टर और दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

हत्या के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, एक को नागपुर से दबोचा, हत्या के मामले में डॉक्टर और दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
  • हत्या के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
  • एक को नागपुर से दबोचा
  • हत्या के मामले में डॉक्टर और दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार, मृतक

Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के पोआमा में युवक की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार तीन आरोिपयों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने एक आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी परासिया रोड पर धराया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। इस हत्याकांड के मास्टर माइंड और खेत मालिक डॉक्टर समेत तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

गौरतलब है कि 5 सितंबर को पोआमा के पास से रामकृष्ण पिता स्वर्गीय बलराम उईके (27) को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसी रात उसने दम तोड़ दिया था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने जांच के बाद हत्या की साजिश रचने वाले खेत मालिक डॉक्टर आशीष गुप्ता (44), मोनू उर्फ नंदलाल चौरे (33), राजा पिता रामजी मरकाम (27) को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले के फरार आरोपी विशू नगर निवासी 32 वर्षीय नीलू उर्फ निलेश पिता श्रीराम कहार को शुक्रवार को नागपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। नीलू से मृतक रामकृष्ण का मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं दूसरा आरोपी विशू नगर निवासी 37 वर्षीय नमन पिता साहबलाल उईके को परासिया रोड पर पकड़ा गया। एक आरोपी चंचलेश अभी भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोिपयों को जेल भेज दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम-

हत्या के फरार आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में टीआई विजय राव मोहरे, एएसआई संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगल, टीकाराम, आरक्षक सौरव, सीताराम और साइबर सेल की टीम शामिल है।

Created On :   14 Sept 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story