- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जमीनी विवाद..कार से महिला को कुचलने...
Chhindwara News: जमीनी विवाद..कार से महिला को कुचलने की कोशिश, केस दर्ज

- चंदनगांव का मामला, जमीन के लिए रिश्तेदारों में चल रहा विवाद
- बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायतें लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे।
Chhindwara News: शहर के चंदनगांव में जमीनी विवाद में एक शख्स ने महिला काे कार से कुचलने का प्रयास किया। जमीन को लेकर दो पक्षों में लम्बे समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को दोनों पक्ष दोबारा आपस में भिड़ गए। विवाद के दौरान नौबत मारपीट तक आ गई। इस दौरान एक शख्स ने महिला पर कार चढ़ा दी। महिला को पैर में गंभीर चोट है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि चंदनगांव में जमीन को लेकर आपसी रिश्तेदारों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। जमीनी प्रकरण एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा है। गुरुवार को दोनों पक्षों में इन्हीं बातों को लेकर दोबारा विवाद हो गया था। विवाद के दौरान अल्का चौबितकर के दामाद हिमांशु मानकर ने तेज रफ्तार से कार लाकर मीरा चौबितकर को टक्कर मार दी।
जिससे वह जमीन पर गिर गई। मीरा के पैर में चोट है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी हिमांशु के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी हिमांशु को अभिरक्षा में ले लिया गया है और उसकी कार जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई है।
थाने में भी भिड़े दाेनों पक्ष-
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायतें लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे। थाना परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। काफी देर तक थाना परिसर में हंगामा होता रहा। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
Created On :   12 Sept 2025 1:48 PM IST