- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पांढुर्ना के बाद छिंदवाड़ा में जेवर...
Chhindwara News: पांढुर्ना के बाद छिंदवाड़ा में जेवर ठगी, चंदनगांव में दंपती से आठ लाख रुपए के जेवर उड़ाए

- पांढुर्ना में सुबह 8 बजे पहली वारदात, चंदनगांव आर्शीवाद कॉलोनी में 10.30 बजे दूसरी वारदात
- पांढुर्ना में महिला से गुजराती और चंदनगांव में दंपती से मराठी में बात कर ठगे जेवर
Chhindwara News: पांढुर्ना के जैन मंदिर में गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे महिला से सात लाख रुपए जेवर लेकर भागे ठगों ने ढाई घंटे बाद छिंदवाड़ा के चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर में आशीर्वाद कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 72 वर्षीय मानिकराव इंगले को शिकार बनाया। ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बुजुर्ग के साथ उनके घर तक पहुंच गए।
यहां बुजुर्ग और उनकी पत्नी को अपनी बातों में फंसाकर ठग आलमारी में रखे लगभग आठ लाख रुपए कीमत के जेवर उड़ा ले गए। जब तक बुजुर्ग दंपती कुछ समझ पाए तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। शहर में इस तरह की यह दूसरी वारदात है। वहीं छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में एक पखवाड़े में जेवर ठगी की यह पांचवीं वारदात है। पुलिस ठग गिरोह को पकड़ पाने में असमर्थ नजर आ रही है।
यह रहा पूरा मामला...यहां भी नौकरी लगने पर दान का झांसा दिया-
गुरुवार सुबह 8 बजे पांढुर्ना में ठगों ने महिला को सरकारी नौकरी मिलने पर दान करने की बात कहकर झांसे में लिया था। गुरुवार सुबह लगभग 10.30 बजे मानिकराव इंगले चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के भीतर शिव मंदिर में जल चढ़ाने गए थे। मंदिर में ठग मिला उसने सरकारी नौकरी लगने पर 25 हजार रुपए दान करने की बात कही। मानिकराव ने दानपेटी में रुपए डालने कहा, तो ठग ने रुपए को सोने के जेवर से टच करने की बात कहकर उन्हें झांसे में ले लिया।
मानिकराव भरोसा कर ठग को अपने घर ले गए। जहां मानिकराव और पत्नी विद्या इंगले (66) को अपनी बातों में फंसाकर ठग घर के भीतर तक पहुंच गया। विद्या से आलमारी की चाबी लेकर ठग ने आठ लाख रुपए के जेवर उड़ा लिए। आरोपी भागते वक्त आलमारी की चाबी भी साथ ले गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश-
ठगी की वारदात करने वाले बाइक सवार दोनों ठग घटनास्थल के अासपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज निकाले है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कई भाषाएं जानते है ठग-
महिलाओं और बुजुर्गों से जेवर ठगने वाले गिरोह के बदमाश कई भाषाएं जानते है। पीड़िता विद्या इंगले ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम महेश शिंदे बताया था। वह मराठी में बात कर रहा था। इसके पूर्व पांढुर्ना में आरोपी ने महिला से गुजराती भाषा में बात की थी।
Created On :   13 Sept 2025 2:39 PM IST