- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मिलावट- गरीब परिवारों को बांटा गया...
Chhindwara News: मिलावट- गरीब परिवारों को बांटा गया घुन, मिट्टी, कंकड़ वाला गेहूं

- नाराज उपभोक्ता राशन की थैली लेकर पहुंचे उप खाद्य आपूर्ति कार्यालय
- पीड़ित हितग्राहियों को भी इस अनाज को तुरंत राशन दुकान में वापस करने भेजा।
- हालांकि आपूर्ति अधिकारी ने इस तरह के गेहूं के वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है।
Chhindwara News: गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन में फिर घुन, कंकड़ और मिट्टी निकल रही है। यह गेहूं पूरे जिले में सप्लाई हुआ है लेकिन परासिया के पीडि़त परिवारों ने मंगलवार को नाराजगी जताते हुए आपूर्ति विभाग के अफसरों से शिकायत की। परासिया के 2 लाख हितग्राही प्रभावित हुए हैं। हालांकि उपभोक्ताओं को गेहूं तुरंत वापस करने कहा गया, वहीं वितरण पर भी रोक लगा दी गई है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी कार्यालय परासिया में राशन की थैली लेकर पहुंचे हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें राशन की दुकान से जो गेहूं मिला है, उसमें मिट्टी, कंकड़ के अलावा घुन लगा हुआ अनाज दिया गया। घटिया किस्म के गेहूं को वापस कर अच्छे किस्म का अनाज देने की मांग की गई। हालांकि आपूर्ति अधिकारी ने इस तरह के गेहूं के वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है। पीड़ित हितग्राहियों को भी इस अनाज को तुरंत राशन दुकान में वापस करने भेजा।
कांग्रेस पार्षद का आरोप- तीन माह एक मुश्त राशन भी सबकों नहीं मिला
कांग्रेस पार्षद वीर बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि परासिया ब्लॉक में तीन माह का एक मुश्त राशन भी सभी हितग्राहियों को नहीं मिला है। सैकड़ों परिवार राशन पाने से वंचित रह गए। इस संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ई-केवायसी के साथ 6 अगस्त तक 97.72 प्रतिशत हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा चुका था। अंतिम तारीख के बाद हितग्राहियों को राशन वितरण करना शासन ने ही बंद कर दिया था।
फैक्ट फाइल- परासिया ब्लॉक
- 95 राशन दुकानें
- 51 हजार कार्डधारक
- 2 लाख 2123 हितग्राही
प्रत्येक हितग्राही को वितरण
- गेहूं- 3 किलो प्रति व्यक्ति
- चावल- 2 किलो प्रति व्यक्ति
उज्जैन, रायसेन से आया था गेहूं
जिले में गरीब परिवारों को राशन में गेहूं का वितरण करने उज्जैन और रायसेन से आपूर्ति की गई थी। सरकार ने जो गुणवत्ता पूर्ण गेहूं खरीदा था उसे ही राशन में वितरण के लिए भेजा गया। लेकिन छिंदवाड़ा पहुंचे इस गेहूं की गुणवत्ता देखकर लगता है कि या तो खरीदी में धांधली हुई थी या खरीदी के बाद अनाज बदल दिया गया।
इनका कहना है
शिकायत मिली थी, तुरंत गेहूं का वितरण रोका गया है। पीडि़तों से भी अनाज को राशन में वापस कराया गया है। अच्छी गुणवत्ता गेहूं आने पर हितग्राहियों को वितरण कराया जाएगा। संबंधित विभाग ही सप्लाई के संबंध में बता सकेंगे।
- सुमित चौधरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परासिया
Created On :   10 Sept 2025 2:28 PM IST