Chhindwara News: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही जीआरपी

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही जीआरपी
  • अनसुलझा मामला...रेलवे स्टेशन में शव मिले 15 दिन बीते
  • अब तक नहीं खुला महिला की मौत का राज
  • पूरे घटनाक्रम से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर 15 दिन पूर्व एक महिला का शव मिला था। मृतका की मौत का राज अभी तक नहीं खुल पाया है। संदिग्ध अवस्था में मिले शव की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही जीआरपी को पीएम रिपोर्ट मिल पाई है। मृतका की पहचान संबंधी जीआरपी के तमाम प्रयास बेअसर साबित हो रहे है।

गौरतलब है कि बीती 29 अगस्त की दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 स्थित महिला वॉशरुम में 35 से 40 वर्षीय एक महिला की लाश मिली थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला के चेहरे पर खून लगा हुआ था और साड़ी गले में लिपटी थी।

महिला के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी। रहस्यमय हालात में महिला की लाश मिलने के 15 दिन बाद भी जीआरपी के हाथ खाली है। अभी तक न तो मृतका की शिनाख्त हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट न मिलने से रेलवे पुलिस मौत की वजह बता पाने में भी असमर्थ है।

प्लेटफार्म पर सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा पर सवाल-

प्लेटफार्म नम्बर 4 पर सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। प्लेटफार्म पर जिस स्थान पर महिला का शव मिला है वहां तक सीसीटीवी कैमरे की पहुंच ही नहीं है। रेलवे पुलिस अभी तक यह भी सुनिश्चित नहीं कर पाई है कि महिला कब स्टेशन पर आई। वह अकेली थी या उसके साथ कोई और भी था। इस पूरे घटनाक्रम से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी है, रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

आरएल उईके, टीआई, जीआरपी

Created On :   15 Sept 2025 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story