- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोड़ामऊ जलाशय लबालब बैक वाटर में...
Chhindwara News: कोड़ामऊ जलाशय लबालब बैक वाटर में डूबा रपटा, आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद

By - Bhaskar Hindi |17 Sept 2025 12:30 PM IST
- कोड़ामऊ जलाशय लबालब बैक वाटर में डूबा रपटा
- आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद
Chhindwara News: मोहखेड़ ब्लॉक का कोड़ामऊ जलाशय लबालब हो गया है। जलाशय के बैक वाटर सेे कोड़ामऊ से पालामऊ को जोडऩे वाले मार्ग का रपटा डूब गया। उक्त रपटे से कोड़ामऊ, भाजीपानी, राजेगांव और कामठी समेत आधा दर्जन गांवों के लोग आना जाना करते हैं। रपटा डूबने से मंगलवार को कोड़ामऊ समेत उससे लगे सभी गांवों के लोग आ जा नहीं सके। अधिकांश स्कूली बच्चे लौट गए तो कुछ ऊपर से बह रहे रपटे को पार करते भी नजर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि वेस्ट वियर से पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है।
ग्रामीणों के मुताबिक हर साल बारिश में रपटा डूबने की स्थिति बनती है। उनका कहना है कि संबंधित विभाग को रपटे की जगह ऊंचे पुल का निर्माण कराना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि पुल का निर्माण नहीं हुए तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
Created On :   17 Sept 2025 12:30 PM IST
Next Story