- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जेवर ठगी मामला...दंपती से जेवर ठगने...
Chhindwara News: जेवर ठगी मामला...दंपती से जेवर ठगने वाली गैंग का नहीं लगा सुराग

- वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।
- पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Chhindwara News: शहर के चंदनगांव में बुजुर्ग दंपती और पांढुर्ना में महिला से जेवर ठगने वाले गिरोह का अभी तक सुराग नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद ठग नरसिंहपुर की ओर भागे है।
गौरतलब है कि 11 सितम्बर की सुबह लगभग 10.30 बजे चंदनगांव आर्शीवाद कॉलोनी निवासी मानिकराव इंगले शिव मंदिर गए थे। जहां ठगों ने उन्हें नौकरी लगने पर मंदिर में रुपए दान करने का झांसा दिया और अपनी बातों में फंसा लिया था।
मानिकराव ठगों को अपने साथ घर तक ले गए। जहां ठगों ने मानिकराव की पत्नी विद्या इंगले को भी बातों में उलझाकर लगभग आठ लाख रुपए कीमत के जेेवर उड़ा ले गए थे। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस वारदात के पहले इन्हीं ठगों ने पांढुर्ना में एक महिला से ठगी की वारदात की थी।
चोरी के आरोपी भी नहीं तलाश पाई पुलिस-
कोतवाली थाना क्षेत्र के निर्मल स्टेट कॉलोनी स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी से लगभग 50 हजार रुपए चुरा ले गए। शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इन आरोपियों को भी नहीं तलाश पाई।
Created On :   16 Sept 2025 2:32 PM IST