- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिले में ईरानी गैंग सक्रिय, सावधान...
Chhindwara News: जिले में ईरानी गैंग सक्रिय, सावधान रहें-महिला और बुजुर्ग को कर रहे टारगेट

- जिले में ईरानी गैंग सक्रिय, सावधान रहें-महिला और बुजुर्ग को कर रहे टारगेट
- पांढुर्ना और छिंदवाड़ा से महज ढाई घंटे में लगभग 16 लाख रुपए के जेवर ले उड़े ठग
Chhindwara News: पांढुर्ना और छिंदवाड़ा के चंदनगांव से महज ढाई घंटे में ठगों की गैंग ने लगभग 16 लाख रुपए के जेवर ठग लिए। पांढुर्ना में महिला और चंदनगांव आर्शीवाद कॉलोनी की बुजुर्ग दंपती को ठगों ने टारगेट कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। अारोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के तरीके से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि यह ईरानी गैंग का काम है। सभी को सावधान रहने की जरुरत है यह गैंग महिलाओं और बुजुर्गों के साथ वारदात कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह पांढुर्ना की एक महिला से जेवर ठगने के बाद छिंदवाड़ा पहुंचे ठगों ने चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में बुजुर्ग मानिकराव इंगले काे अपनी बातों में फंसाया था। ठगों पर भरोसा कर मानिकराव इंगले उन्हें अपने घर तक ले गए। जहां बुजुर्ग दंपती से ठगों ने लगभग आठ लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि प्रार्थी मानिकराव इंगले की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐसे बनाते है शिकार...
ठगों ने पांढुर्ना मंे महिला से गुजराती में बात कर मंदिर में दान करने का झांसा देकर जेवर उड़ाए थे। इधर चंदनगांव मंे भी इसी तरह की वारदात की गई। ठगों ने सरकारी नौकरी लगने पर शिव मंदिर में रुपए दान करने की बातें कर फंसाया था। ठग धार्मिक स्थलों पर मौजूद महिलाओं या बुजुर्गों की निशाना बना रहे है।
पुलिस ने सावधान रहने की अपील...
टीआई आशीष धुर्वे ने सभी से अपील की है कि वे किसी भी अनजान शख्स से बातें न करें। यदि कोई बात करने का प्रयास करता है तो आसपास के लोगों से मदद मांगें या पुलिस को सूचना दें। किसी भी तरह के प्रलोभन या बहकावे में न आए। किसी के कहने पर अपने जेवर न उतारें। खासकर महिलाएं और बुजुर्ग विशेष सावधानी रखें। संदिग्ध के नजर आने पर थाने या डायल-112 पर कॉल कर सूचना दें।
Created On :   14 Sept 2025 2:50 PM IST