Chhindwara News: जिला अस्पताल...निजी एम्बुलेंस चालकों का उपद्रव, सीएस के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

जिला अस्पताल...निजी एम्बुलेंस चालकों का उपद्रव, सीएस के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
  • रात में परिसर में रहता है डेरा, मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों में कराते हैं शिफ्ट
  • निजी एम्बुलेंस के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई थी

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस चालकों ने कब्जा कर रखा है। एम्बुलेंस चालक जिला अस्पताल में इलाज न मिलने का हवाला देकर मरीजों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट कराने के साथ-साथ शराब पीकर उपद्रव करते हैं। शराब के नशे में मरीजों के परिजनों और अस्पताल स्टाफ से अभद्रता आम बात हो गई है। दहशत में अस्पताल के गार्ड भी इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं। 30 अगस्त को सीएस डॉ.नरेश गोन्नाड़े ने आदेश जारी कर निजी एम्बुलेंस के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई थी, लेकिन अभी तक वाहन ठेकेदार द्वारा इस आदेश पर अमल नहीं किया गया।

गौरतलब है कि निजी अस्पतालों के एजेंट के रूप में काम कर रहे निजी एम्बुलेंस चालक रात के वक्त अस्पताल में सक्रिय रहते हैं। गंभीर मरीज के परिजनों को इमरजेंसी में इलाज न मिलने का हवाला देकर निजी अस्पतालों में शिफ्ट करा देते हैं। निजी अस्पतालों से पेशेंट लाने पर कमीशन दिया जाता है। अस्पताल प्रबंधन इन एम्बुलेंस चालकों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

शराबियों का अड्डा बन जाता है अस्पताल

गेट नम्बर एक, दो और तीन में निजी एम्बुलेंस चालकों का डेरा रहता है। कुछ निजी एम्बुलेंस चालक अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस या परिसर में जगह-जगह बैठकर शराबखोरी करते हैं। नशे में एम्बुलेंस चालकों द्वारा अस्पताल स्टाफ, मरीज के परिजन या आपस में मारपीट की जाती है।

परिसर में घूम रही संदिग्ध युवती

बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध युवती पिछले कुछ दिनों से युवकों के साथ दिखाई दे रही है। अस्पताल परिसर में रातभर युवती घूमती है। प्रबंधन की अनदेखी के चलते अस्पताल परिसर में कोई अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

क्या कहते हैं अधिकारी

सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि निजी एम्बुलेंस चालक या कोई भी शराब पीकर उपद्रव करता है तो तुरंत पुलिस बुलाकर सख्त कार्रवाई करें। पुलिस की मदद से ऐसे आवारा तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

Created On :   12 Sept 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story