- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, बेहोश...
Chhindwara News: युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, बेहोश होने पर झाड़ी में फेंका, अस्पताल में मौत

- डाक्टर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, मां के कंगन चोरी होने के संदेह पर हत्या
- तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। वहीं फरार 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के पोआमा में युवक की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का खुलासा कर खेत मालिक डाक्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को पोआमा के पास से रामकृष्ण पिता स्वर्गीय बलराम उईके (27वर्ष) को अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान हालत गंभीर बनी होने से उसी रात युवक ने दम तोड़ दिया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी। गंभीर चोट लगने से उक्त युवक की मौत हुई है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले खेत मालिक डाक्टर आशीष गुप्ता (44वर्ष) चित्रकूट कॉम्पलेक्स निवासी सहित मोर्नू उर्फ नंदलाल चौरे (33), राजा पिता रामजी मरकाम (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
मां के कंगन चोरी का था संदेह
गिरफ्तार आरोपी राजा और मोनू ने बताया कि खेत मालिक डाक्टर आशीष गुप्ता की मां के कंगन चोरी हो गए थे। डाक्टर को संदेह था कि मृतक ने ही कंगन चोरी किए हैं। इसीलिए डाक्टर ने मृतक से पूछताछ करने की योजना पूर्व में बनाई थी।
रात भर रस्सी से बांधकर पीटा
आरोपियों ने मृतक को पहले शराब पिलाई। फिर अर्धनग्न हालत में उसे डंडे, प्लास्टिक के पाइप से रात भर बेदम पीटा। बेहोश होने पर उसे प्रकाश बावने के खेत के सामने झाडिय़ों में फेंक दिया था। सुबह जब उसकी सांसें चलती देखी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे। अस्पताल में भर्ती कर दोनों आरोपी भाग गए थे।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
देहात थाना प्रभारी विजयराव माहोरे ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। वहीं फरार 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   10 Sept 2025 2:08 PM IST