Chhindwara News: चौरई काॅलेज के 13 स्टूडेंट्स को नहीं मिली परीक्षा सूचना, भविष्य दांव पर

चौरई काॅलेज के 13 स्टूडेंट्स को नहीं मिली परीक्षा सूचना, भविष्य दांव पर
  • कॉलेज प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी पर थोपी गलती
  • यूनिवर्सिटी ने दिखाए प्रबंधन की लापरवाही के सबूत

Chhindwara News: शासकीय कॉलेज चौरई के 13 स्टूडेंट्स थर्ड ईयर की पूरक परीक्षा का फार्म भरने के बाद भी परीक्षा से वंचित रह गए। समय पर टाइम टेबल की जानकारी नहीं मिलने से स्टूडेंट्स का एक साल दांव पर लग गया। कॉलेज प्रबंधन जहां यूनिवर्सिटी पर गलती थोप रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी ने कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के सबूत दिखाए हैं। हालांकि गलती जिसकी भी हो, लेकिन इन 13 स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया है।

जानकारी अनुसार चौरई शासकीय कॉलेज के थर्ड ईयर के स्टडेंट प्रखर श्रीवास और पुष्पलता यादव ने बताया कि कॉलेज के 13 स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री आई थी। सभी 13 स्टूडेंट ने पूरक परीक्षा के फार्म जमा किए थे। सोमवार को जब स्टूडेंट चौरई कॉलेज पहुंचे तो उन्हें बताया कि परीक्षा का आयोजन तो 3 सितंबर को ही हो चुका है। चांस मिस होने और साल बर्बाद होने की खबर सुनते ही स्टूडेंट्स आक्रोशित हो उठे। कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल जारी ही नहीं किया। यूनिवर्सिटी की गलती बताते हुए कॉलेज प्रबंधन ने अपने हाथ खड़े कर दिए। इससे पीड़ित स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर खासे परेशान हैं।

यूनिवर्सिटी ने दिखाए सबूत, परीक्षा के पहले तक अपलोड था टाइम टेबल

राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी का वाट्सएप ग्रुप है, जिसमें संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य के साथ एक-एक प्रोफेसर भी जुड़े हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने वाट्एस ग्रुप दिखाया जिसमें 14 अगस्त को पूरक परीक्षा का टाइम टेबल पोस्ट किया गया था। इसके अलावा कॉलेज के मेल और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी टाइम टेबल अपलोड किया गया था। हालांकि 2-3 दिनों से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट तकनीकी कारणों से बंद हैं।

प्राचार्य: मुझे परीक्षा प्रभारी ने बताया कि टाइम टेबल जारी ही नहीं किया गया

कॉलेज में परीक्षा का सारा शेड्यूल देखने वाले कर्मचारी ने मुझे यही बताया कि यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड नहीं की। मेल व वाट्सएप के जरिए कोई सूचना मिली है या नहीं, यह तो मैं देखकर ही बता सकूंगा। आज स्टूडेंट्स आए थे, मैंने जो जनकारी उपलब्ध थी उन्हे बता दी।

मुकेश ठाकुर, प्राचार्य चौरई कॉलेज

परीक्षा नियंत्रक... कॉलेज प्रबंधन गलती छिपा रहा, 3 प्लेटफार्म पर भेजी सूचना

14 अगस्त को यूनिवर्सिटी के वाट्सएप ग्रुप पर टाइम टेबल भेजा गया था। जिसमें प्राचार्य भी जुड़े हैं। इसके अलावा कॉलेज के मेल और वेबसाइट पर भी टाइम टेबल अपलोड किए गए थे। कॉलेज प्रबंधन अपनी गलती छिपा रहा है। आपके अखबार में भी सूचनाएं प्रकाशित कराई गई थीं।

डॉ धनाराम उईके, परीक्षा नियंत्रक

Created On :   9 Sept 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story