Chhindwara News: सड़क हादसों में दाे लाेगों की मौत, जहर पीकर नवविवाहिता ने दी जान

सड़क हादसों में दाे लाेगों की मौत, जहर पीकर नवविवाहिता ने दी जान
  • बिछुआ, लावाघोघरी और मोहखेड़ थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • घायल को परासिया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Chhindwara News: जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों और जहर के सेवन से तीन लोगों की जान चली गई। मृतकाें में एक नवविवाहिता है। बिछुआ में बाइक फिसलने से घायल बाइक सवार युवक की निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसी तरह लावाघोघरी के प्रधान घोघरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।

तीसरा मामला मोहखेड़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक नवविवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ससुराल जा रहे युवक की हादसे में मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि पांढुर्ना नांदनवाड़ी चौकी के ग्राम काराघाट कामठी निवासी 40 वर्षीय राजू उर्फ अनिल पिता गेंदलाल धुर्वे मंगलवार शाम को बाइक से मोहखेड़ के ग्राम ग्वारी स्थित ससुराल जाने निकला था। लावाघोघरी के ग्राम प्रधानघोघरी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिछुआ में सड़क हादसे में घायल युवक ने ताेड़ा दम-

देहात पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम इकलबिहरी निवासी 22 वर्षीय रामविलास पिता पंजाबराव डोंगरे 11 सितम्बर को बिछुआ अपने रिश्तेदारों के घर जा रहा था। बिछुआ पावर हाउस के समीप बाइक फिसलने से रामविलास को चोट आई थी। घायल को परासिया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 16 सितम्बर की रात रामविलास की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम आमाझिरी निवासी 22 वर्षीय कविता पति जितेन्द्र कुमरे ने 11 सितम्बर को जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए थे। दोबारा हालत खराब होने पर 15 सितम्बर की देर रात कविता को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था।

यहां इलाज के दौरान 16 सितम्बर की शाम कविता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते नवविवाहिता ने जहर का सेवन किया था, हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Created On :   18 Sept 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story