Chhindwara News: दो चोरियों का खुलासा...सगे भाइयों की गैंग लगा रही थी सेंध, तीन गिरफ्तार

दो चोरियों का खुलासा...सगे भाइयों की गैंग लगा रही थी सेंध, तीन गिरफ्तार
  • 3.51 लाख रुपए का मशरूका जब्त
  • दरअसल दो सगे भाइयों ने अपने ममरे भाई के साथ मिलकर चोर गैंग बनाई थी।

Chhindwara News: पांढुर्ना में निर्माणाधीन स्थलों में सेंधमारी कर कॉपर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। पुलिस टीम ने दो चोरियों की वारदातों का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल दो सगे भाइयों ने अपने ममरे भाई के साथ मिलकर चोर गैंग बनाई थी। यही तीनों चोरियों की वारदातें कर रहे थे।

एसपी सुंदर सिंह कनेश, एएसपी नीरज सोनी द्वारा एसडीओपी ब्रजेश भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा किया है। आरोपियों से 3 लाख 51 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया है।

टीआई अजय मरकाम ने बताया कि बीती 12 अप्रैल 2025 को महावीर वार्ड में डॉ. विनीत श्रीवास्तव के निर्माणाधीन भवन से फिनोलेक्स कंपनी की वायर एवं टोटेलिन कंपनी के कॉपर पाइप चोरी हुए थे। इसी तरह 20 अगस्त 2025 को जवाहर वार्ड में अमरावती रोड स्थित निर्माणाधीन गोदाम से इलेक्ट्रिक कॉपर वायर के पांच बंडल, एक ड्रिल मशीन चोरी हुई थी।

प्रार्थी शिवम डवरे ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों मामलों में लगातार विवेचना और आरोपियों की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर इन चोरियों के मामलों में दो सगे भाई नितिन पिता दिलीप विश्वकर्मा (38) और आकाश पिता दिलीप विश्वकर्मा(31) और ममेरे भाई रितिक सुभाष विश्वकर्मा (24) तीनों निवासी बैतूल को पकड़कर पूछताछ की गई। तीनों ने दोनों चोरी की वारदातें करना कबूल लिया है।

आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम-

आरोपियों की धरपकड़ कर चोरियों का खुलासा करने वाली टीम में टीआई अजय मरकाम, एएसआई देवेन्द्र कुमरे, प्रधान आरक्षक राकेश चौरासे, आरक्षक अशोक हरसुले, शिवअवतार सिंह, शिवकुमार, ओमवीर जाट, सुरेन्द्र परानी व महिला आरक्षक विनिता धुर्वे शामिल है।

Created On :   16 Sept 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story