- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- फर्जीवाड़ा..मृत महिला काे जीवित...
Chhindwara News: फर्जीवाड़ा..मृत महिला काे जीवित बताकर जमीन की करा ली रजिस्ट्री

- मृतिका के परिजनों की शिकायत के बाद अपराध दर्ज
- छह लोगों पर मामला दर्ज
- खरीदार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Chhindwara News: जुन्नारदेव में जमीन के दलालों ने एक मृत महिला को जीवित बताकर उसके स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत की जांच में मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने फर्जी महिला, दलाल, स्टांप वेंडर, खरीदार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जुन्नारदेव टीआई राकेश बघेल ने बताया कि आवेदक मनोज यादव और रमेश यादव ने जमीन के फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। जांच में सामने आया कि ललिता यदुवंशी ने साल 2003 में सुकरी जुन्नारदेव की भूमि खसरा नम्बर 483/9 रकबा 0.300 हेक्टेयर जमीन सावित्री बाई यादव को बेची थी। क्रेता सावित्री यादव की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई। इस वजह से जमीन का नामांतरण नहीं हो सका था।
इसी बीच 2014 को विक्रेता ललिता बाई यदुवंशी की मृत्यु हो गई। जमीन सावित्री बाई यादव के परिजनों के कब्जे में थी। साल 2024 को दलाल सतपाल ने मृत ललिता बाई के स्थान पर मालती जायसवाल नामक महिला को खड़ा कर स्टांप वेंडर चंद्रपाल पवार की मदद से आधार कार्ड में फेरबदल कर जमीन की रजिस्ट्री इंद्र सिंह चौहान के नाम पर कर दी थी।
जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने के बाद दलाल वार्ड नं 17 जुन्नारदेव निवासी सतपाल पिता बुद्धुपाल, क्रेता वार्ड नम्बर 15 निवासी इन्द्रसिंह पिता बाबूलाल सिंह चौहान, फर्जी महिला दमुआ निवासी मालती जायसवाल, गवाह ओवेश खान पिता शेख अख्तर, सहयोगी अजेश सूर्यवंशी पिता विष्णु सूर्यवंशी और स्टाम्प वेंडर चन्द्रपाल पवार पिता चरणलाल पवार के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471,166,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 Sept 2025 1:56 PM IST