- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जनसुनवाई में पहुंचे...
Chhindwara News: जनसुनवाई में पहुंचे बच्चे..बोले-पढ़ाने की बजाय शिक्षक स्कूल में करते हैं मटन पार्टी

- बिछुआ विकासखंड के थुयेपानी प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने जनसुनवाई में पहुंचकर की शिकायत
- मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष 130 आवेदन आए।
Chhindwara News: सर... हमारे स्कूल के शिक्षक पढ़ाने की बजाय स्कूल में मटन, शराब पार्टी करते हैं। कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बाद भी हमारे गांव की शैक्षणिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
ये शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे थुयेपानी स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से की। बच्चों के साथ पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कुंवरलाल चौरिया, चौरसिया सर और नीता कोल्हे मेडम की कार्यप्रणाली के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को बुनियादी शिक्षा का भी ज्ञान नहीं है।
शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो कुछ अभिभावकों को बच्चों की टीसी लेकर दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाना पड़ा। पढ़ाने की बजाय शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। जनसुनवाई में शिकायत के बाद पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने तुरंत ही इन लापरवाह शिक्षकों को स्कूल से हटाकर दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करने की मांग की है।
130 आवेदन आए
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष 130 आवेदन आए। इनमें ज्यादातर जमीन का सीमांकन करने, पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने जैसे आवेदन शामिल थे।
ये शिकायतें भी आई जनसुनवाई में
ग्राम पिण्डरईकला के देवेन्द्र उईके ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम खापासानी के देवसिंह उईके ने शासकीय भूमि का पट्टा प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया।
चौरई नगर की चरणवती उईके, सुनीता, कमलवती, विनीता, पुनियाबाई, तिजिया धुर्वे और असलवती ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
परासिया की रश्मी उईके ने आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, जुन्नारदेव के समक उईके ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम पंचायत बम्हनीलाला के अतरलाल नायक ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया।
Created On :   10 Sept 2025 2:01 PM IST