- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वेटिंग इतनी बढ़ गई कि सामान्य...
Chhindwara News: वेटिंग इतनी बढ़ गई कि सामान्य रिजर्वेशन टिकट मिलना बंद हुए, अब तत्काल का सहारा

- रक्षाबंधन पर ट्रेनों से आना मुश्किल
- तिथियों पर ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रियों के पास तत्काल कोटे का ही सहारा है।
Chhindwara News: रक्षाबंधन पर्व पर ट्रेन से छिंदवाड़ा पहुंचने के लिए कन्फर्म टिकट मिलना आसान नहीं होगा। हालात यह हैं कि भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली ट्रेनों में पर्व के दौरान की कुछ तिथियों पर कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट तो छोड़ दें, वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा ज्यादा बढऩे से यह स्थिति बनी है।
भोपाल की ओर से आने वाली दोनों ट्रेनों पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवेली एक्सप्रेस में यही स्थिति है। स्लीपर के साथ ही वातानुकूलित श्रेणी के लिए रिजर्वेशन की एक सी स्थिति बनी है। अब इन तिथियों पर ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रियों के पास तत्काल कोटे का ही सहारा है।
पेंचवेली एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा की यात्रा के लिए 11 अगस्त तक रिग्रेट की स्थिति
पेंचवेली एक्सप्रेस को नैनपुर तक विस्तारित किए जाने के बाद से छिंदवाड़ा से कन्फर्म रिजर्वेशन मिलने में पहले ही परेशानी जा रही है। अब पर्व की तिथियों के दौरान इस ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना और भी मुश्किल हो गया है। इंदौर से नैनपुर के बीच चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए 6 से 11 अगस्त तक की सभी तिथियों में स्लीपर श्रेणी में रिजर्वेशन के लिए रिग्रेट की स्थिति बन गई है।
रेलवे में रिग्रेट का मतलब ट्रेन में उस विशेष तिथि और रूट के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हैं एवं अब और बुकिंग स्वीकार नहीं की जा रही है। इसका मतलब है कि वेटिंग लिस्ट भी पूरी भर चुकी है और अब कोई वेटिंग टिकट भी जारी नहीं किया जा रहा है।
पेंचवेली एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा आने के लिए स्लीपर श्रेणी में रिजर्वेशन के लिए जहां 6 से 11 अगस्त तक के लिए रिग्रेट की स्थिति है, वहीं थर्ड एसी में रिजर्वेशन के लिए भी 6 से 10 अगस्त तक की सभी तिथियों के लिए रिग्रेट की स्थिति बन गई है।
उसके बाद की तिथियों में वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। वहीं इस ट्रेन में छिंदवाड़ा से भोपाल की ओर जाने के लिए वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। इस ट्रेन में छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए स्लीपर श्रेणी के लिए 6 अगस्त को 40 वेटिंग है। इसके बाद की तिथियों में क्रमश: 80, 86, 57 वेटिंग है। 10 अगस्त को रिग्रेट की स्थिति है।
पातालकोट एक्सप्रेस में यह स्थिति
फिरोजपुर से सिवनी के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा की यात्रा के लिए 6 से 9 अगस्त तक की सभी तिथियों में स्लीपर श्रेणी में रिग्रेट की स्थिति बन गई एवं रिजर्वेशन टिकट मिलना बंद हो गए हैं। 10 अगस्त के लिए वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। एवं 11 अगस्त के लिए फिर रिग्रेट की स्थिति है।
वहीं थर्ड एसी में 6 से 9 अगस्त तक एवं सेकेंड एसी में 6 से 8 अगस्त तक के लिए रिग्रेट की स्थिति बन गई है। वहीं इस ट्रेन से छिंदवाड़ा से भोपाल की यात्रा के लिए स्लीपर श्रेणी में रिजर्वेशन के लिए 6 एवं 7 अगस्त को रिग्रेट की स्थिति है। इसके बाद की तिथियों में क्रमश: 72, 64, 74, 73, 73 वेटिंग की स्थिति है।
Created On :   6 Aug 2025 2:26 PM IST