- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गरबा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब,...
भास्कर गरबा 2025: गरबा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, खुशियों का अनलिमिटेड सेलिब्रेशन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंद्रधनुषी रंग से सजे पार्टिसिपेंट्स और भक्ति के रंग में डूबे छिंदवाड़ावासी। यह नजारा दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव २०२५ में रविवार को मोती रॉयल पैलेस में देखने को मिला। उत्साह के रंगों से सराबोर चार दिवसीय भास्कर गरबा महोत्सव में रविवार को खुशियों का अनलिमिटेड सेलिब्रेशन जारी रहा। महोत्सव के आखिरी दिन मोती रॉयल पैलेस में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों परिवार नयनाभिराम गरबा की प्रस्तुति देखने पहुंचे। आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व का साक्षी बनने प्रतिभागियों के साथ ही ज्यादातर दर्शकों ने भी पारंपरिक पहनावा ही अपनाया। रविवार को पंजाबी थीम पर हुए गरबा के दौरान जहां तक नजर गईं, सतरंगी परिधानों की चमक दिखी।
लाइव आर्केस्ट्रा की धुनों पर हर कोई मां जगदम्बे की भक्ति में झूमता नजर आया। सेलिब्रिटी सिंगर विनती सिंह ने अपनी सुमधुर आवाज से महोत्सव में समां बांध दिया। कभी न भूल पाने वाले इन लम्हों का फिर एक बार छिंदवाड़ा गवाह बना। हर किसी की जुबां से यही निकला कि छिंदवाड़ा आज पूरे गरबा के रंग में रंग गया है, ऐसा अद्भुत गरबे का माहौल और कहीं नहीं। महोत्सव के समापन पर प्रतिभागी भावुक नजर आए। प्रतिभागियों ने गले मिलकर विदाई ली। महोत्सव में गुजरात की रंग मिलन संस्था के दिनेश शिकारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने पारंपरिक गरबा, डांडिया, भांगड़ा में रंग जमाया एवं अंकित जैन, वैशाली पवार के निर्देशन में बॉलीवुड मिक्स गरबा, फ्यूजन गरबा किया। वहीं मुंबई की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा दिव्या तिवारी एवं ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत गरबा गीतों के साथ ही बॉलीवुड मिक्स गीतों की धुन पर हजारों प्रतिभागी एक साथ ताल से ताल मिलाकर झूम उठे।
Created On :   29 Sept 2025 2:42 PM IST