- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बहन की शादी का कर्ज चुकाने भाई ने...
Chhindwara News: बहन की शादी का कर्ज चुकाने भाई ने 15 लाख की चांदी चुराई, कारखाने से पांच माह में 12 किलो चांदी चोरी की, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

Chhindwara News: शहर के शक्ति चौक रघुवंशीपुरा स्थित चांदी के जेवर बनाने के वाले कारखाने (वीपी एंड सन्स) के स्टॉक से 15 लाख रुपए कीमत की चांदी गायब थी। संचालक संतोष सोनी की शिकायत के बाद पुलिस ने कारखाने के एक नौकर को संदेह के आधार पर पकड़ा था। संदेही ने चाेरी करना कबूल लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी का कर्ज चुकाने चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कारखाना संचालक संतोष सोनी ने 22 सितम्बर को स्टॉक से चांदी की चेन रॉ मटेरियल लगभग 19 किलो (शुद्ध चांदी 12 किलोग्राम) चोरी होने की शिकायत की थी। चांदी कीमत 15 लाख रुपए थी। संदेह के आधार पर कारखाने में काम करने वाले सोनी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय सचिन पिता स्व.रविशंकर सोनी से पूछताछ की गई। पूछताछ में सचिन ने बताया कि बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए कारखाने से पांच माह में धीरे-धीरे कर उसने चांदी चोरी की थी। सचिन दीपावली में चांदी के रेट बढ़ने पर बेचने की फिराक मंे था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की चांदी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस टीम ने किया खुलासा-
चोरी के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई आशीष धुर्वे, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, सागर डेहरिया, शैलेन्द्र राजपूत, साइबर से नितिन सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद था। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने टीम को पुरुस्कृत करेन की घोषणा की है।
Created On :   28 Sept 2025 12:23 PM IST