- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में युवक...
Chhindwara News: ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में युवक को पीटा, जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने घायल को चौरई अस्पताल में कराया भर्ती

Chhindwara News: चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम उदादौन में शुक्रवार रात लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई है। एक मकान में सेंधमारी कर चोर लाखांे रुपए कीमत के जेवर और नकदी उड़ा ले गए। घटना स्थल से कुछ दूर ग्रामीणों को एक संदेही मिला था। बताया जाता हैं कि ग्रामीणों ने चोरी के शक में युवक से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल घायल का इलाज चौरई स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
पुलिस के मुताबिक उदादौन निवासी विश्राम वर्मा शुक्रवार रात घर के अन्य सदस्यों के साथ महाआरती में शामिल होने छिंदवाड़ा आया था। वह देर रात घर लौटे तो देखा कि घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ हैं, अलमारी में रखे सोने के तीन लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर और नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पारधी गिरोह ने दिया अंजाम, चांद में भी हुई वारदात-
घटना स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को घायल अवस्था में एक पारधी युवक मिला था। ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस संदेह के आधार पर उससे पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि तीन दिन पहले चांद में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है।
कई चोरियों का होगा खुलासा-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के अलावा आसपास के कई जिलों में हुई चोरियों का खुलासा जल्द होगा। पुलिस घायल अवस्था में मिले पारधी युवक की सीडीआर निकाल रही हैं। उसके अन्य साथियों का पता लगा रही हैं, जल्द पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती हैं।
Created On :   28 Sept 2025 12:25 PM IST