- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शक्ति की भक्ति का शानदार आगाज,...
भास्कर गरबा 2025: शक्ति की भक्ति का शानदार आगाज, बारिश भी नहीं रोक पाई गरबे का जोश, जमकर झूमे लोग, फिल्म एवं टीवी एक्ट्रेस कृतिका शर्मा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भास्कर गरबा महोत्सव का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। जय अम्बे गौरी....के जयकारे के साथ प्रतिभागियों ने हाथों में दीपक लेकर आरती की। नागपुर रोड स्थित मोती रॉयल पैलेस में चार दिवसीय गरबा महोत्सव के पहले दिन गुरुवार की रात हुई बारिश भी गरबे का जोश नहीं रोक पाई। बारिश के बीच भी लोग जमकर झूमे। गरबा महोत्सव में गुरुवार को फिल्म एवं टीवी एक्ट्रेस कृतिका शर्मा शामिल हुईं।
उन्होंने मैदान में पहुंचकर प्रतिभागियों का जोश और उत्साह दोगुना कर दिया। कृतिका शर्मा ने मुख्य सर्किल के साथ ही ओपन सर्किल में जाकर प्रतिभागियों के साथ गरबा खेला। गुरुवार को प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही सैकड़ों लोगों ने गरबा की ट्रेडिशनल फोक धुनों के साथ बॉलीबुड के गरबा स्पेशल गीतों पर गरबा खेला।
पहले दिन गुजराती थीम पर हुए गरबा में गुजरात सा नजारा दिखा, जहां पारंपरिक गुजराती वेशभूषा में गुजराती गीतों पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ गरबा किया। गुजरात से रंग मिलन संस्था के दिनेश शिकारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने कदम से कदम मिलाते हुए जोश व उत्साह से गरबा, डांडिया किया। वहीं अंकित जैन व वैशाली पवार के निर्देशन में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड वेस्टर्न गरबा किया।
Created On :   27 Sept 2025 2:52 AM IST