- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 76 दिनों बाद भी लापता जुड़वा बहनों...
Chhindwara News: 76 दिनों बाद भी लापता जुड़वा बहनों को नहीं खोज पाई पुलिस

Chhindwara News: काली पूजा ग्राउंड अंबाड़ा से दो जुड़वा बहने बीती 14 जुलाई को घर से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वे अपने स्कूल नहीं पहुंची। दोनों बच्चियां अलग-अलग स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है। बच्चियों की मां नेे मामले की शिकायत गुढ़ी अम्बाड़ा चौकी में की थी। बच्चियों के लापता हुए 76 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
पुलिस टीम बच्चियों को नहीं तलाश पाई है। लापता बहनों को तलाश पाने में नाकाम पुलिस की लचर कार्यप्रणाली लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि परासिया विधायक सोहन वाल्मीक द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया था। परिजन और क्षेत्रवासियों समेत संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे से मांग की गई है कि बच्चियों की जल्द तलाश की जाए।
तीन माह बाद भी नहीं लगा महिला का सुराग-
इधर ए टाइप कॉलोनी गुढ़ी निवासी संतोष उईके की पत्नी सुषमा उर्फ सीमा उम्र 39 वर्ष बीती 18 जून से लापता है। वह मानसिक रूप से बीमार है। परिजनों ने 28 जून को पुलिस चौकी में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तीन माह बाद भी महिला को खोजने में नाकाम रही है।
Created On :   29 Sept 2025 2:43 PM IST












