Chhindwara News: क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट का झांसा देकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट का झांसा देकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा

Chhindwara News: चौरई में क्रिप्टो करेंसी और चैन सिस्टम के नाम पर रकम चार गुना करने का झांसा देकर पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। नगर के कई बड़े चेहरों ने अपनी जमीनें बेचकर और सालों की जमा पूंजी धोखेबाजों के हाथ में सौंप दी है। कुछ दिन कंपनी ने लोगों को अच्छी खासी रकम रिटर्न में भी दी, लेकिन इसके बाद जयपुर निवासी कंपनी संचालक दुबई फरार हो गया हैं। ऐसे में पीड़ित आवेदक अब न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं। उनके द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही हैं।

चौरई के अवनीत गंगवाल, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा समेत अन्य आवेदकों ने एसपी अजय पांडे और सांसद विवेक बंटी साहू को लिखित शिकायत की हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर की डीजी मुद्रा कनेक्ट, एमवीसी ग्रुप द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करोड़ों रुपए ठग लिए गए हैं। कंपनी ने क्षेत्र के लोगों को रकम इंवेस्ट करने पर एक वर्ष में 4 गुना रकम वापिस करने का आश्वासन दिया था।

कुछ दिन तक लोगों को रकम भी दी गई। उनके खाते मैं हर सप्ताह रुपए भेजे गए। इसके बाद कंपनी द्वारा सीटों के नाम से डिजिटल करेंसी को लांच किया गया। जिसका रेट 80 रुपए तक रखा गया। कंपनी ने सभी से यहां इंवेस्ट कराया था। कुछ दिन सब कुछ ठीक चलने के बाद कंपनी ने रिटर्न ही बंद कर दिया। अब कंपनी का एप भी बंद हैं और लोगों को रिटर्न भी नहीं मिल रहा हैं। ऐसे में आवेदक अपनी जमा पूंजी पाने के लिए भटक रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने इस मामले में एजेंट समेत कंपनी के संचालक रामस्वरूप काव्या किसनगढ़ जयपुर, पीसी जैन पर कार्रवाई करने की मांग की हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा हैं कि आरोपियों पर कार्रवाई कर उनकी जमा पूंजी को वापस दिलाई जाए।

एसटीएफ कर रही हैं जांच-

बताया जाता हैं कि कंपनी ने नर्मदापुरम जिले में भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा किया हैं। भोपाल एसटीएफ में अपराध क्र 3/2024 दर्ज है। टीम मामले की जांच कर रही है। आवेदक अब छिंदवाड़ा जिले में भी प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

5 करोड़ से अधिक का हैं मामला-

चौरई से ही कंपनी में 5 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया गया था। दुबई ट्रिप,हर सप्ताह खाते में पैसे आने जैसे कई सपने लोगों को दिखाए गए थे। लोगों ने अपनी जमीनें बेचने के अलावा मेहनत की कमाई तक अनजान हाथों में दे दी। अब यहीं परिवार पैसे वापस पाने पुलिस के चक्कर काट रहे हैं।

दुबई भाग गए संचालक-

बताया जाता हैं कि कंपनी के संचालक चौरई समेत कई अन्य क्षेत्रों से इसी तरह लोगों को झांसा देकर लम्बा इन्वेस्ट करा फरार हो चुका है। अब कंपनी से जुड़े सभी चेहरे देश छोड़कर दुबई शिफ्ट हो गए हैं।

Created On :   29 Sept 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story