- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- स्कूल में घुसे सियार ने बच्चों पर...
Chhindwara News: स्कूल में घुसे सियार ने बच्चों पर किया हमला, छह बच्चों समेत 11 ग्रामीण घायल, अमरवाड़ा की घटना, ग्रामीणों पर हमले के बाद स्कूल में प्रार्थना कर रहे विद्यार्थी पर हमला

Chhindwara News: अमरवाड़ा के सेजवाड़ा में शनिवार सुबह खुंखार सियार ने आतंक मचाया। गांव में घुसते ही सियार ने जो सामने आया उसे काट लिया। गांव वालों पर हमले के बाद सियार स्कूल में घुस गया था। सियार जब स्कूल में घुसा उस वक्त विद्यार्थी प्रार्थना कर रहे थे। सियार ने छह बच्चों को घायल कर दिया। इस दौरान पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
अमरवाड़ा वन विभाग के एसडीओ सिद्धार्थ दिपांकर ने बताया कि शनिवार सुबह सियार गांव में घुस गया था। कुछ ग्रामीणों पर हमले के बाद सियार स्कूल परिसर में घुसा और छह बच्चों को घायल कर दिया। सियार के हमले की सूचना मिलने पर फाॅरेस्ट टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल लाकर इलाज कराया गया है। बच्चों समेत 11 ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल मंे सभी का इलाज जारी है।
11 ग्रामीणों को किया घायल-
सियार के हमले में 4 वर्षीय बलियाबाई पिता सुखराम सिरसाम, 14 वर्षीय राजकुमारी पिता प्रवेश धुर्वे, 16 वर्षीय प्रेमकुमारी पिता धन सिंह अहके, 11 वर्षीय प्रमिला पिता दशरथ सिरसाम, 13 वर्षीय मनीष पिता ग्यासलाल सिरसाम, 11 वर्षीय नीलम पिता रामभरोस धुर्वे, 22 वर्षीय बाबूलाल पिता गेंदलाल इनवाती, 55 वर्षीय अनुबाई धुर्वे, 50 वर्षीय रामकली धुर्वे, 60 वर्षीय सुशील परतेती और 50 वर्षीय सुखराम सिरसाम घायल हुए है। सभी को िजला अस्पताल लाकर इलाज कराया गया है।
गांव के समीप मृत अवस्था में मिला सियार-
सियार ने सेजवाड़ा से पहले शुक्रवार को भालपानी में एक मवेशी पर हमला किया था। शनिवार सुबह सेजवाड़ा में बच्चों और ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहे सियार को लोगों ने खदेड़ दिया था। इसके बाद गांव के समीप सियार मृत मिला। फॉरेस्ट टीम मामले की जांच कर रही है।
Created On :   28 Sept 2025 12:20 PM IST