बिहार विधानसभा 2025: आज बिहार के सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे राहुल, लालू और तेजस्वी

- बिहार एसआईआर पर छिड़ा सियासी घमासान
- एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान मेंं विपक्ष की रैली
- 25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी यात्रा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले। राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल होंगे। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में जन-जागरूकता के उद्देश्य से ये मत अधिकार रैली निकाली जा रही है। यात्रा में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन में शामिल सभी राजनैतिक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। 16 दिनों की इस यात्रा में तीन दिन ब्रेक 20, 25, 31 अगस्त को विराम रहेगा।
वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू होगी और 16 दिनों के भीतर 25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी। एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान मेंं रैली के साथ इसका समापन होगा। राहुल-तेजस्वी 16 दिनों की इस यात्रा में दक्षिण बिहार से होते हुए उत्तर बिहार का परिभ्रमण करेंंगे और यात्रा का समापन राजधानी पटना में एक मंच से जीत की हुंकार के साथ करेंगे। बताया जा रहा है कि मताधिकार यात्रा 25 जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा में होगी।
यात्रा इन 25 जिलों से गुजरेगी
रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपलागंज, सिवान, सारण, भोजपुर, पटना।
Created On :   17 Aug 2025 9:16 AM IST