Chhindwara News: यूरिया का हल्ला- किसानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, सड़कों पर उतरे अन्नदाता

यूरिया का हल्ला- किसानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, सड़कों पर उतरे अन्नदाता
  • गुरैया रोड मार्कफेड के गोदाम के सामने किसानों ने जताया विरोध
  • किसानों ने एसडीएम से हिवरासानी सेवा सहकारी समिति की जांच की मांग की है।

Chhindwara News: यूरिया के लिए हल्ला जिले में बरकरार है। कहीं किसानों की लम्बी कतारें लगी हैं तो कहीं किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को गुरैया रोड स्थित मार्कफेड के खाद नगद वितरण केंद्र में किसानों ने खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने पर विरोध जताया। किसानों की भीड़ मुख्य सड़क पर जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाइश देते हुए यातायात बहाल कराया। वहीं अमरवाड़ा में किसानों ने विरोध जताते हुए चक्का जाम किया। परासिया में खाद वितरण केंद्रों में किसानों की भीड़ देखने मिली।

अमरवाड़ा: चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

नगर के बस स्टैंड में मंगलवार सुबह 10 बजे करीब सैकड़ों किसानों ने सांकेतिक चक्काजाम किया। खाद नहीं मिलने को लेकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजन धुर्वे ने किसानों को समझाइश देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। मंडी परिसर स्थित खाद नगद वितरण केंद्र में खाद नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हुए थे।

परासिया: यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतारें

न्यूटन रोड परासिया में नीजी गोदाम से यूरिया वितरण शुरू हुआ। जिसके लिए अलसुबह से लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है। किसान हाथों में पर्ची लेकर सुबह से ही गोदाम के सामने लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विनायक नागदबने ने बताया कि यूरिया वितरण के दौरान राजस्व अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहा।

हिवरासानी समिति के खिलाफ जांच की मांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि हिवरासानी सेवा सहकारी समिति में पर्याप्त खाद होने के बाद भी किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा है। किसानों को मजबूरन ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों ने एसडीएम से हिवरासानी सेवा सहकारी समिति की जांच की मांग की है।

Created On :   20 Aug 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story