अपराध: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेश के परिजन-पड़ोसी ने बताया- उसका मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं

राजकोट, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार की सुबह 'जन सुनवाई' के दौरान हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान गुजरात के राजकोट के राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है। राजेश की मां ने कहा है कि उसका मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं है।
राजेश की मां भानुवेन ने कहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वह रविवार को राजकोट गया था। उसके परिवार में दो बेटे हैं और वह रिक्शा चलाता है। उसका मानसिक स्वास्थ्य अस्थिर है। वह कभी-कभी परिवार में किसी पर भी हमला कर देता है।"
आईएएनएस से बात करते हुए राजेश के पड़ोसी सुरेश भाई ने कहा, "ऐसा नहीं हो सकता कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री पर अटैक करे। वह सीधा आदमी है। पशु-पक्षी की सेवा करने वाला आदमी है। गांव में से पशुओं को ढूंढकर उन्हें खाना खिलाता है। वह भगवान शंकर का बड़ा भक्त है। रिक्शा चलाता है। वह दिमाग का थोड़ा टेढ़ा और गर्म स्वभाव का है। हालांकि, पिछले 5-6 साल में काफी शांत था। हो सकता है कि नशे में उसने ऐसा काम किया हो।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को साप्ताहिक 'जन सुनवाई' कर रही थी। इस दौरान राजेश ने उन पर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक, "हमलावर ने मुख्यमंत्री पर हमला करने से पहले उन्हें कुछ कागज दिए और एक अदालती मामले का हवाला दिया। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया।"
राजेश को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे सिविल लाइंस थाना ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क किया है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में की जाएगी।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान राजेश अचानक बाहर आया और मुख्यमंत्री पर एक भारी वस्तु फेंक दी। हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जमीन पर गिर पड़ीं।
दिल्ली सीएम पर हुए हमले को उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। घटना के बाद, मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 12:30 PM IST