बॉलीवुड: ‘बिग बॉस’ फेम मन्नारा चोपड़ा पहुंची नानी के घर, शेयर की बचपन की यादें

'बिग बॉस' फेम मन्नारा चोपड़ा हाल ही में अपनी नानी के घर अंबाला पहुंची। उन्होंने अपनी नानी के घर की तस्वीरों के साथ ही कुछ यादें भी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने नानी के घर के अलावा अंबाला कैंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। 'बिग बॉस' फेम मन्नारा चोपड़ा हाल ही में अपनी नानी के घर अंबाला पहुंची। उन्होंने अपनी नानी के घर की तस्वीरों के साथ ही कुछ यादें भी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने नानी के घर के अलावा अंबाला कैंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''अंबाला कैंट में मेरी नानी का घर, जहां हर कोना मेरे दिल का एक टुकड़ा समेटे हुए है। मैंने इसमें अपने नाना को एक छोटी सी श्रद्धांजलि दी है, जिन्हें सदाबहार धुनों से बेहद लगाव था। एक गौरवशाली सैनिक बैकग्राउंड से आई एक गरिमामयी आत्मा, मेरे परिवार के कई लोगों की तरह। यही अनुशासन, शालीनता और शांत शक्ति आज मुझे आकार दे रही है।''

उन्होंने आगे लिखा, "आपको मिलिट्री हॉस्पिटल की एक तस्वीर भी दिखाई देगी यहां, एक ऐसी जगह जो मेरे लिए गहरे अर्थ रखती है, क्योंकि यहीं मेरा जन्म हुआ था। हमने अंबाला की सड़कों की कुछ झलकियां कैद की हैं। इसमें सभी आकर्षण हैं।"

उन्होंने पोस्ट में बताया कि नानी के घर जाने पर उन्हें बहुत ही खास फील होता था। बचपन में जब भी वो वहां जाती थीं तो दोपहर में सोती थीं, खूब खेलती थीं और घर के बने खाने और अचार का लुत्फ उठाती थीं।

मन्नारा ने बताया कि यहां के मौसमी फल और सब्जियां जीवन में रंग भर देती हैं। ये सिर्फ पुरानी यादें नहीं, उससे बढ़कर हैं। यह अपनापन है।

मन्नारा चोपड़ा फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ज़िद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। इसके बाद वो काफी मशहूर हुई थीं। उस सीजन की वो सेकंड रनर-अप रहीं।

हाल ही में मन्नारा चोपड़ा को रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 में देखा गया था। इस शो में उनके साथ एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार जैसे सेलिब्रिटी भी थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story