बॉलीवुड: चांद जी का नया गाना 'मरने के बाद प्यार हुआ' रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के लिए खुशखबरी है। 'का देखेला अईसे हंस के' जैसे सफल गाने दे चुके गायक चांद जी ने बुधवार को नया गाना जारी कर दिया। प्यार की तड़प और दर्द को दिखाने वाले सैड सॉन्ग 'मरने के बाद प्यार हुआ' को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
पवन सिंह पाठक के निर्देशन में बने इस गाने को चांद जी ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल रजनीश चौबे ने लिखे हैं। छोटू रावत ने इसे संगीत दिया है।
गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर डिस्क्रिप्शन में लिखा, "'मरने के बाद प्यार हुआ' एक दिल छू जाने वाला सैड सॉन्ग, जिसे अपनी सोलफुल आवाज में गाया है चांद जी ने। इस इमोशनल लव स्टोरी में मनी मिराज और वानूडी ग्रेट ने फीचरिंग में शानदार अभिनय किया है, वहीं शहबाज खान ने विलेन का दमदार किरदार निभाया है।''
त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले गाने की एडिटिंग किशोर राज और कृष्णेंदु अधिकारी ने की है और कोरियोग्राफ गुलाम हुसैन ने किया है। गाने को कुमार आलम ने प्रोड्यूस किया है। गाना कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 24 घंटे के अंदर गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मरने के बाद प्यार हुआ।"
गाने के रिलीज होने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "जिओ हो भोजपुरी के शेर।" दूसरे यूजर ने लिखा, "न पुलिस में रिपोर्ट होती है, न अदालत में कोर्ट होता है; जब भी मनी मेराज भैया का गाना अपलोड होता है तो सिर्फ विस्फोट होता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 7:49 PM IST