राजनीति: 'वोटर अधिकार यात्रा' जैसे हथकंडे कभी जनादेश नहीं दिला सकते मुख्तार अब्बास नकवी

वोटर अधिकार यात्रा जैसे हथकंडे कभी जनादेश नहीं दिला सकते  मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर निशाना साधा और उन पर लोगों को गुमराह करने के लिए 'झूठ फैलाने' का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर निशाना साधा और उन पर लोगों को गुमराह करने के लिए 'झूठ फैलाने' का आरोप लगाया।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं करते, जो जमीनी हकीकत जानते हैं। वह उन पर विश्वास नहीं करना चाहते, और इसी चालाकी के चलते अब वह खुद एक जाल में फंस गए हैं। वे यह गलती तब तक दोहराते रहेंगे, जब तक वे लोकतंत्र को पारिवारिक वंशवाद समझना बंद नहीं कर देते। उन्हें लगता है कि वे झूठ के जरिए लोगों में भ्रम पैदा कर सकते हैं और जनादेश हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। सच्चाई देश के सामने आएगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ बिहार के सासाराम से 1,300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की है।

वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद में पेश नए विधेयक पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म की सरकार रही है। इस दौरान बड़े सुधार लागू किए गए, पुराने कानूनों को खत्म किया गया और नए कानून बनाए गए। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए इस विधेयक का उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। सभी को इनका समर्थन करना चाहिए और इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्‍होंने दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता पर हुए हमले को लेकर कहा कि वे जनता के बीच में संपर्क, संवाद और समन्‍वय के जरिए समस्‍याओं का समाधान कर रही हैं। यह घटना दुखद है। पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

उन्‍होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष की लड़ाई को 'अड़ियल लड़ाई' कह सकते हैं। नकवी ने एनडीए उम्‍मीदवार सीपी राधाकृष्‍णन को सुलझे हुए व्‍यक्तित्‍व का धनी बताते हुए कहा कि उनका सामाजिक, राजनीतिक और संसदीय क्षेत्र में अच्‍छा अनुभव है। बेहतर होता कि सभी उनका समर्थन करते।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story