राष्ट्रीय: ठाकरे बंधु भविष्य के चुनावों में फिर से शून्य पर पहुंचेंगे राम कदम

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने बुधवार को कहा कि बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति (बेस्ट) चुनाव में पूरी तरह से हार के बाद, ठाकरे बंधु उद्धव और राज आगामी चुनावों में 'एक बार फिर शून्य पर पहुंचेंगे।'
भाजपा नेता राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि उम्मीद जताई जा रही थी कि वे भारी मतों से जीतेंगे। लेकिन, जब ठाकरे बंधुओं ने मिलकर चुनाव लड़ा, तो नतीजा शून्य रहा। बेस्ट क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में उन्हें कुछ नहीं मिला। आने वाले चुनावों में भी उन्हें शून्य ही मिलेगा। लोग उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए काम करते हैं, और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ने विकास देखा है। महायुति अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी।
उन्होंने दावा किया कि जनता ठाकरे बंधुओं के सत्ता में रहने के परिणाम पहले ही देख चुकी है और कहा कि यह परिणाम उनकी राजनीतिक योग्यता को दर्शाता है, जो शून्य है।
कदम ने इंडिया गठबंधन द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार घोषित करने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद की गरिमा होती है। इंडिया गठबंधन जानती है कि उनका उम्मीदवार हारेगा। चुनाव संख्याबल से जीते जाते हैं और हमारे पास बहुमत है। अगर उन्होंने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा होता, तो दुनिया भर में यह एक कड़ा संदेश जाता कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दल राष्ट्रीय या संवैधानिक मुद्दों पर एकजुट हो सकते हैं। लेकिन, एक बार फिर, विपक्ष ने तुच्छ राजनीति का रास्ता चुना है।
कदम ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि 'जन सुनवाई' के दौरान 40 साल के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर हमला किया, जिसमें उनके सिर और हाथ में चोटें आईं।
कदम ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हमलावर कौन था? इसके पीछे कौन थे? इन सवालों के जवाब जरूरी हैं। पुलिस पूरी जांच करेगी और जो भी जिम्मेदार है, उसे सजा मिलनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 10:21 PM IST