बॉलीवुड: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आउट, आर्यन खान ने मां गौरी को कहा धन्यवाद

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आज एक बड़े इवेंट में लॉन्च हो गया। इस सीरीज से वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं।
हालांकि, वे एक्टर नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं। किंग खान के फैंस इसका इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे। मुंबई में हुए एक बड़े समारोह में इसे लॉन्च किया गया। इस दौरान वहां पर शाहरुख खान, बॉबी देओल, गौरी खान सहित बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
यह सीरीज बॉलीवुड पर एक व्यंग्य है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज पर व्यंग्य किया गया है। इसका ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बहुत हार्ड और बहुत दिल से भी। बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर।''
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू शाहरुख के वॉइस ओवर से शुरू होता है जिसमें वे कहते हैं कि सपनों का शहर हर किसी के लिए नहीं होता। इसके बाद लक्ष्य लालवानी की एंट्री होती है, जो एक बहुत बड़े स्टार हैं। वो सबसे आगे निकलना चाहते हैं। साथ में हैं राघव जुयाल, जो उनके दोस्त का रोल प्ले कर रहे हैं। इसी के साथ ही बॉबी देओल भी हैं, जो इसमें एक बड़े सुपरस्टार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इसमें गाली-गलौज भी है जिसे म्यूट कर दिया गया है। लास्ट में सलमान खान को भी दिखाया जाता है।
कुल मिलाकर एक ऐसी सीरीज जो फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करने जा रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने अपनी मां गौरी खान को शो को प्रोड्यूस करने के लिए थैंक्स कहा। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और कई अन्य कलाकारों के भी कैमियो होंगे।
प्रीव्यू के लॉन्च से पहले बॉबी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक पोस्टर शेयर किया था। उसी के साथ ये भी पता चला था कि इसमें वो भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 11:10 PM IST