राजनीति: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को बिहार ने नकारा शाहनवाज हुसैन

जमुई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा में केवल टिकटार्थी नेता और उनके समर्थक नजर आ रहे हैं। इस यात्रा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है।
जमुई में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जब भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बिल लाया गया, तब भी राहुल गांधी हंगामा कर रहे हैं। इस बिल में 30 दिन अगर आप जेल में रहते हैं, तो सत्ता से हटने का प्रावधान किया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार लगातार अभियान चला रही है। संसद में पेश बिल से विपक्ष बौखला गया है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये जब चुनाव जीतते हैं, तो चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं और जब हारते हैं, तो उसे खराब बताते हैं। आखिर इस बिल से विपक्ष को क्या परेशानी है?
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। बिहार में एनडीए की सरकार ने काम करके दिखाया है। राजद और जनसुराज गाल बजा रही है, इससे कुछ होने वाला नहीं है। बिहार में कई एयरपोर्ट बने, सड़कों की हालत बेहतर हो गई। कई ट्रेनों की सौगात दी गई है। दरभंगा में प्रदेश का दूसरा एम्स बन रहा है। बिहार अभी एथेनॉल उत्पादन के मामले में नंबर एक है, जबकि जंगलराज में अपराध के मामले में बिहार नंबर एक था।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास को नई रफ्तार दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं, यह उनकी 53वीं यात्रा है, जो उनके बिहार के प्रति गहरे लगाव को दिखाता है। पीएम मोदी अपने इस दौरे में बिहार को कई सौगात भी देंगे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 4:16 PM IST