राजनीति: ‘विकास की गंगा बह रही है’, पीएम मोदी के आगमन से पहले बोले लोग

‘विकास की गंगा बह रही है’, पीएम मोदी के आगमन से पहले बोले लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह औंटा और मिथिला के प्रवेश द्वार सिमरिया धाम (बेगूसराय) के बीच नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार में तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

बेगूसराय, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह औंटा और मिथिला के प्रवेश द्वार सिमरिया धाम (बेगूसराय) के बीच नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार में तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम बनाने वाले इस नए महासेतु के निर्माण से बिहार में यातायात सुगमता एवं विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। इस पुल के निर्माण से बेगूसराय से पटना आने-जाने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। घंटों का सफर चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा।

इस पुल के उद्घाटन को लेकर आईएएनएस ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की।

चंदन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जब भी आते हैं, बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात लाते हैं। इस पुल के उद्घाटन से जनता को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि पहले एक पुल के रहने से काफी समस्या होती थी। जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। 10 मिनट का रास्ता पार करने में दो घंटे का समय लगता था। अब हम डेढ़ घंटे में पटना पहुंच जाते हैं। इस क्षेत्र के लिए यह पुल विकास की नई गाथा लिख रहा है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

नीलेश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा हो रहा है, अब यात्रा सुगम होगी। एक घंटे का सफर 10 मिनट में पूरा हो रहा है। पटना जाने में तीन से चार घंटे लगते थे, अब डेढ घंटे लग रहे हैं। यह पीएम मोदी की ओर से बिहार के लोगों के लिए सौगात है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, पानी के लिए काफी काम किया है। पूर्व की सरकारों से तुलना की जाए तो जमीन-आकाश का अंतर है। नीतीश कुमार की सरकार में अपराध कम हुआ है। जनता नीतीश सरकार से काफी खुश है।

बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि इस पुल के शुरू होने से यात्रा काफी सरल हो गई है। अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। पहले एक पुल के कारण जाम की समस्या रहती थी, जिससे पटना जाने में 2 से 3 घंटे का समय लगता था। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story