राष्ट्रीय: महाराष्ट्र प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जिंदगी, गायत्री का सपना पूरा

लातूर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है। इस योजना का लाभ पाकर महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा शहर के गायत्री घोडके के चेहरे पर खुशी है।
इस योजना का लाभ लेकर गायत्री घोडके की जिंदगी में खुशी लौट आई है। गायत्री घोडके ने अपनी खुशी को आईएएनएस से बातचीत के दौरान साझा किया।
उन्होंने कहा कि पहले उनका घर कच्चा था। बारिश के मौसम में पानी घर के अंदर घुस जाता था, जिससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि पक्का मकान न होने से सर्दी और गर्मी के मौसम में भी दिक्कतें होती थी। कच्चा घर होने से आंंधी और तूफान में गिरने का डर सताता था। लेकिन इस योजना का लाभ लेकर पक्का घर बनने से कई तरह की समस्याओं से राहत मिल गई। इस योजना के लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया है।
लातूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने हजारों परिवारों के जीवन को बेहतर बनाया है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं। पहले जो खुद का घर खरीदने में सक्षम नहीं थे, अब वे इस योजना के तहत अपना घर बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। महाराष्ट्र में इस योजना ने लाखों लोगों को लाभान्वित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है।
लातूर की लाभार्थी का कहना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए लागू होती रहेंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 10:35 PM IST