राजनीति: सीएसडीएस अधिकारी पर नहीं, चुनाव आयोग पर एफआईआर दर्ज हो नाना पटोले

नागपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सीएसडीएस के संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
नाना पटोले ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार छह महीने देर से जागी है। चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जानकारी और पांच बजे के बाद का वोटिंग फुटेज नहीं दे रहा है। वास्तव में एफआईआर चुनाव आयोग के ऊपर होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दल की तरह से काम कर रहा है। आयोग को सवाल का जवाब देना ही होगा। चुनाव आयोग तुरंत दखल दे और वास्तविकता लोगों के सामने बताए। सीएसडीएस ही नहीं, आने वाले समय में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि सीएसडीएस पर दबाव बनाकर केस दर्ज किया गया है। उसके प्रमुख को डराया गया है, जिसकी वजह से उन्होंने माफी मांगी है। राहुल गांधी सच बोलने वाले व्यक्ति हैं। देवेंद्र फडणवीस को राहुल गांधी से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि आप चुनाव आयोग की गलत वकालत कर रहे हो।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने का समय आ गया है, इसलिए डराने के लिए इस तरह का बिल लाया गया है। मनमोहन सिंह के समय में कानून पारित किया गया था, उसमें जो लोग गुनहगार प्रवृत्ति के हैं, जिन पर कोर्ट ने सजा सुनाई थी, ऐसे लोगों को चुनाव में खड़े होने का कोई अधिकार नहीं रहेगा, इस तरह का कानून हमने पारित किया था। अब लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करने के लिए कानून लाया गया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में देश को आगे बढ़ाने का विजन है, उनमें क्षमता है। देश की जनता चाहती है कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 5:26 PM IST