अपराध: चाईबासा कॉलेज के युवा शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, आठ माह पहले हुई थी शादी

जमशेदपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आने से सनसनी फैल गई।
परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा के रहने वाले चाईबासा कॉलेज के युवा व्याख्याता रोहन श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरी ओर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्टेशन रोड में एक लेथ मशीन ऑपरेटर नारायण कुमार मंडल ने भी खुदकुशी कर ली।
दोनों घटनाएं बुधवार देर रात की हैं, जिसकी जानकारी गुरुवार को सामने आई।
चाईबासा कॉलेज के युवा व्याख्याता रोहन श्रीवास्तव की शादी आठ माह पहले हुई थी। बुधवार की रात उन्होंने पत्नी से चाय बनाने को कहा और खुद कमरे में चले गए। जब पत्नी चाय लेकर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार दस्तक के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो अंततः दरवाजा तोड़ा गया। रोहन पंखे से लटकते मिले। कमरे में ड्रेसिंग टेबल के आईने पर 'सॉरी मोटो' लिखा था, जबकि उनके तलवे पर 'मनी' शब्द अंकित था।
पुलिस का मानना है कि यह निजी संदेश हो सकता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में शादी करने वाले रोहन आमतौर पर खुशमिजाज स्वभाव के थे। अचानक इस कदम से परिवार और परिचित हैरान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है। यहां 35 वर्षीय नारायण कुमार मंडल रोज की तरह काम से लौटने के बाद खाना खाकर कमरे में सोने गए। देर रात पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वे गमछे से फांसी पर लटके पाए गए। आनन-फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। नारायण अपनी पत्नी, दो बच्चों और माता-पिता के साथ रहते थे। लोगों के अनुसार, नारायण नशे के आदी थे और तनाव में रहते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 5:28 PM IST